Tuesday, August 12, 2008

जन गण मन अधिनायक (राष्ट्रगान) National Antheme India

जन गण मन अधिनायक (राष्ट्रगान) National Antheme India


राष्ट्रगान के गायन की अवधि लगभग 52 सेकेन्ड है
जन गण मन, भारत का राष्ट्रगान बंगाली में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था । भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम्‌ है ।


संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रुप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था। इसे सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 में काग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। पूरे गान में ५ (5) पद हैं।


जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंग
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशिष मागे
गाहे तव जय गाथा
जन गण मंगल दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे
जय जय जय जय हे

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा ।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा ।।
गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में ।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा ।। सारे...
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का ।
वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा ।। सारे...
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा ।।सारे....
ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको ।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा ।। सारे...
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा ।। सारे...
यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से ।
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशां हमारा ।।सारे...
कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी ।
सिदयों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा ।। सारे...
'इक़बाल' कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में ।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहां हमारा ।। सारे...

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा (National Song Collection India)

National Songs : India


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी वो गुलिस्तां हमारा

परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमां का

वो संतरी हमारा वो पासबां हमारा

गोदी में खेलती हैं जिसके हज़ारों नदियाँ

गुलशन है जिसके दम से रश्क–ए–जिनां हमारा

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

                                
                                  हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा

                               — मुहम्मद इक़बाल

To Buy Book for  Sare Jahan Se Accha - Sare Jahan Se Achcha - Selection of Iqbal's Poetry (Urdu)

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊँचा रहे हमारा
सदा शक्ति बरसाने वालाप्रेम सुधा सरसाने वालावीरों को हरषाने वालामातृभूमि का तन-मन साराझंडा ऊँचा रहे हमारा
स्वतंत्रता के भीषण रण मेंलखकर जोश बढ़े क्षण क्षण मेंकाँपे शत्रु देखकर मन मेंमिट जावे भय संकट साराझंडा ऊँचा रहे हमारा

इस झंडे के नीचे निर्भयहो स्वराज जनता का निश्चयबोलो भारत माता की जयस्वतंत्रता ही ध्येय हमाराझंडा ऊँचा रहे हमारा

आओ प्यारे वीरों आओदेश जाति पर बलि बलि जाओएक साथ सब मिलकर गाओप्यारा भारत देश हमाराझंडा ऊँचा रहे हमारा


इसकी शान न जाने पावेचाहे जान भले ही जावेविश्व विजय करके दिखलावेझंडा ऊँचा रहे हमारा
— श्यामलाल गुप्त पार्षद

Monday, August 11, 2008

Abhinav Bindra becomes Crorepati : First individual to get Gold in Olympic

Abhinav Bindra & Awards

Abhinav Bindra becomes Millionaire after creating historical moment for India to win Gold Medal in Beijing Olymics 2008.
Abhinav win Gold in 10-metre air rifle event and he awarded -
Badal announces Rs 1 crore
Karnataka: Rs 10 lakh
Tamil Nadu: Rs 5 lakh
Bihar: Rs 11 lakh
Pune MC: Rs 5 lakh

Abhinav Bindra : Historical Moment for India in Beijing Olympics

Chandigarh Boy Abhinav Bindra creates history for India to win Gold Medal for India.
Haryana Gov awarded 25 lakh rupees as award : see link
last Gold medal was of - Men's Hockey team won the gold at the 1980 Moscow Olympics.
And after 28 years India wins a Gold medal in olympics.
Abhinav Bindra : a winner of six gold medals at various international game competition in 2001.
Abhinav Bindra : winner of Rajiv Gandhi Khel Ratna award for the year 2001-2002, Arjuna award in 2001 etc.
In last olympic he is not getting any medal , and double trap shooter Rajyavardhan Singh Rathore win a silver medal. But this time he creates a memorable moment.

Congratulations : Abhinav Bindra