Saturday, May 18, 2013

राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग


राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग

With effect from 01.01.2013 -
राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। सप्‍ताह के तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम लोग राष्ट्रपति भवन में घूमने जा सकते हैं। सोमवार से गुरुवार और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी। राष्ट्रपति भवन जाने से तीन दिन पहले बुकिंग करनी आवश्यक है।

प्रक्रिया : राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट http://presidentofindia.nic.in/ पर लॉगइन करके ऑनलाइन बुकिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद घूमने जाने वाले समूह या स्कूल-कॉलेजों के बारे में यहां पूरी जानकारी देनी होगी। समूह के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा।

समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक।

राष्ट्रपति भवन घूमने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 011-23013287, 23015321 एक्सटेंशन 4662 पर फोन या 011-23013189 पर फैक्स करके पाई जा सकती है।
प्रवेश : राष्ट्रपति भवन में गेट नंबर दो (राजपथ) और गेट नंबर 37 (डलहौजी गेट की ओर) से ही होगी।

पहचान पत्र जरूरी : राष्ट्रपति भवन घूमने आने वाले भारतीय लोगों के पास कोई वैध फोटो पहचान पत्र जरूर होना चाहिए। विदेशी नागरिकों को आवेदन के समय पासपोर्ट की फोटो जमा करना होगी और घूमने के लिए आने वाले दिन असली पासपोर्ट अपने साथ लाना होगा।

बुकिंग के अन्य तरीके : reception-officer@rb.nic.in पर ई-मेल या स्वागत कार्यालय, राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110074 पर पत्र भेजकर भी बुकिंग कराई जा सकती है।

नोट : ऑनलाइन बुकिंग राष्ट्रपति भवन की पुष्टि के बाद की पक्की मानी जाएगी। राष्ट्रपति सचिवालय को सुरक्षा कारणों से किसी भी आवेदन को स्वीकारने या नकारने का अधिकार है