Friday, August 9, 2013

About Maharana Pratap Great Warrior of India (Bharat ka Veer Putra)


About Maharana Pratap Great Warrior of India (Bharat ka Veer Putra)


Born: May 9, 1540
Died: January 19, 1597

Maharana Pratap was a ruler of Mewar, a state in north-western India. He belonged to the Sisodia clan of Suryavanshi Rajputs.

He was a staunch patriot. He saw Mughals as foreigners who had invaded India and that is why he refused to surrender. His own father Udai Singh had condemned the house of Man Singh for their marriage with unclean foreigners and Pratap Singh himself said that he would call Akbar only a 'Turk' and not an emperor. Also Pratap Singh's dogged resistance, even when he had to wander in the jungles of Aravallis and his persistent refusal to surrender even after being reduced to starvation while pursuing Haldighati, are indicative of an individual with a sacred mission rather than one who fought for power politics. His vow giving up all comforts of palace life till he recaptured his entire kingdom from the Mughals and his lifelong observance of that vow, speak to his steadfast patriotism and determination rather than a lust for power. Further proof of his beliefs is found in his repeated refusal to accept lucrative offers from Akbar in the shape of jagirs and subedaris.


जब अब्राहम  लिंकन भारत दौरे भी आ रहे थे तब उन होने उनकी माँ से पूछा की हिंदुस्तान से क्या लेकर आएं आपके लिए। …तब माँ का जवाब मिला “उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्टी धूल जहा का राजा अपने प्रजा के पति इतना वफ़ा दार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले आपनी मातृभूमि को चुना ” ….बद  किस्मत से उनका वो दौरा रदद्ध हो गया था। “बुक ऑफ़ प्रेसिडेंट यु एस ए ‘ किताब में ये बात आप पढ़ सकते है

अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है तो आधा  हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे पर बादशाहत अकबर कि रहेगी

************
Some Interesting Facts About Maharana Pratap : -

What is weight of maharana pratap is bhala?

weight of  Maharana Pratap Bhala  - 80 Kg 
weight  of  Maharana Pratap’s Armor- 72 Kg 


Sword



A 25 kg weight sword was used by Rana Pratap. Rana Pratap use to carry two swords with him always. Before any fight he used to offer one sword to his opponent if he is not armed. The 2nd sword was to intimidate the enemy. Rana Pratap is known for his ability to be a weight lifter. And fighting with 2×25 Kg swords was a piece of cake for him. His height was around 7.5 feet and had a broad look.

If we add up the weight of Maharana’s Sword , armor, Bhala , Shield , and his two swords the weight becomes  206 kilograms , Ab Sochiye Itne weight Liye Maharana Pratap used fight Months and months ,to kitni taakat hogi .

What is height of maharana pratap ?

7 feet 5 inches
Facts collected from various sources through internet.

*****************

Rana Pratap was born at Kumbhalgarh on Sunday the May 9, 1540 to Maharana Udai Singh II and Maharani Javanta Bai Songara (Chauhan).some historians believe it to be “Juni Kacheri” near Pali District.Pratap was eldest of 25 brothers and 20 sisters.

Maharana Pratap got married to Ajabade(daughter of Rao Ram Rakh Panwar), at the age of 17 and were soon blessed by a son named Amar Singh.

Polygamy and maximum children were social necessity of the period owing to higher female population and high battle casualties. Rana Pratap had 17 sons and five daughters. The male-line descendants of Udai Singh II bear the patronymic "Ranawat". Maharana Pratap was Born in Pali-Marwar. His birth place known as Juni Kacheri.

In 1568, during the reign of Udai Singh II, Chittor was conquered by the Mughal emperor Akbar. The third Jauhar of Chittor transpired, with the ladies of the fort finding "safety from personal dishonour in the devouring element (fire)," while the remaining menfolk sallied forth to certain death in the battlefield

Maharana Udai Singh II died at the early age of 42 in “Gogunda”. Setting aside the established laws of “Primogenitor”, he proclaimed his favorite son “Jagmal” his successor,but his senior nobles wanted Pratap, the eldest son, to be their king. 

During the coronation ceremony Jagmal was physically moved out of the palace and Pratap was made the 54th king in the lineage of Sisodia Rajputs. Pratap did not want to go against the wishes of his father but Rajput nobles convinced him that Jagmal was not fit to rule in the troubled times of the day. It was the beginning of a career of struggle and hardship.

Conflict (Mugals with Pratap) :

Though the chief reasons for resentment between Pratap Singh and Akbar, two very visionary rulers is unclear, it is now largely agreed that it had to do with disagreements over the status of Mewar within the Mughal Empire, were it to at all accept Mughal suzerainty. The tensions were further characterised by the fact that Babur and Rana Sanga, grandfathers to Akbar and Pratap respectively, had earlier bitterly contested the control over the Gangetic plains and the Doab. It is evident that there had been some measures of reconciliation, such as acceptance of ambassadors and representatives between the two courts. However, none of these could ever be taken to any logical end.

Chittorgarh (Chittor fort), Pratap's ancestral home, was under Mughal occupation. Living a life on the run, the dream of reconquering Chittor (and thus reclaiming the glory of Mewar) was greatly cherished by Pratap, and his future efforts were bent towards this goal.

Nearly all of Pratap's fellow Rajput chiefs had meanwhile entered into the vassalage of the Mughals. Even Pratap's own brothers, Shakti Singh and Sagar Singh, were serving Akbar. Indeed, many Rajput chiefs, such as Raja Man Singh of Amber (later known as Jaipur) were serving as army commanders in Akbar's armies and members of his council.

Akbar sent a total of six diplomatic missions to Pratap, seeking to negotiate the same sort of peaceful alliance that he had concluded with the other Rajput chiefs. Pratap roundly rebuffed every such attempt.

For the new capital-Udaipur, Maharana Udai Singh constructed a water reservoir–Udai Sagar in 1565. It was on its dam that in June 1573 Kunwar(Prince) Man Singh of Amber, as the emissary of Mughal Emperor Akbar, arrogantly demanded that Maharana Pratap should give up protocol and be present at the feast in his honour.

Pratap and Man Singh were of the same age, both were born on May 9, 1540, but one was king while the other a prince. Pratap, following the protocol, sent his son Kunwar Amar Singh to dine with Kunwar Man Singh Akbar's special envoy.This incident precipitated the Mughal-Mewar conflict.

(Man Singh was a Kunwar, his father Raja Bhagwan Das led another unsuccessful peace mission to Maharana Pratap in October 1573 at which Maharana Pratap was personally present).

Raja Bhagwan Das and Kunwar Man Singh won Kashmir for Mughals in 1586, that is Man Singh was NOT the Raja of Amber, later Jaipur, till 1586. Man Singh was confied the title of Mirza Raja in 1590.

Battle of Haldighati

On June 21, 1576 (June 18 by other calculations), the two armies met at Haldighati, near the town of Gogunda in present-day Rajasthan. While accounts vary as to the exact strength of the two armies, all sources concur that the mughal forces greatly outnumbered Pratap's men.

Pratap Attaking On Man Singh
The battle of Haldighati, a historic event in the annals of Rajputana, lasted only four hours. In this short period, Pratap's men essayed many brave exploits on the field. Folklore has it that Pratap personally attacked Man Singh: his horse Chetak placed its front feet on the trunk of Man Singh's elephant and Pratap threw his sphear; Man Singh hide under hauda, and the elephant driver was killed.

Myths indicate that to facilitate Pratap's escape, one of his lieutenants, a member of the Jhala clan, donned Pratap's distinctive garments and took his place in the battlefield. He was soon killed. Meanwhile, riding his trusty steed Chetak, Pratap was able to successfully evade captivity and escape to the hills. 

Chetak was critically wounded on his left thigh by a mardana (Elephant Trunk Sword), with spear of weight 263 kg. while Pratap had attempted to nail down Man Singh. Chetak was bleeding heavily and he collapsed after jumping over a small brook a few kilometres away from the battle field. A famous couplet narrates this incident of the battle:

Aage nadiya padi apaar, ghoda kaise utare paar Rana ne socha is paar, tab tak chetak tha us paar
आगे नदिया पड़ी अपार, घोडा कैसे उतरे पार, राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार



Lies the boundless river ahead, How will the horse cross it? While Rana was thinking still on this side (of river), Chetak was that side!

Pratap’s younger brother Shaktisingh who was fighting from the Mughal side (he had some disputes with Pratap at the time of Pratap’s coronation; hence he had defected and gone over to Akbar’s court) realized that his own brother was under threat. 

It is said that Shakti Singh, Pratap's brother, who was fighting from side of Mughals, came to Pratap's side at this time and gave him his horse Unkar to escape, who also killed two Afghan horse riders, who had followed Pratap to the spot.



The battle of Haldighati has commanded a lasting presence in Rajasthani folklore, and the persona of Pratap Singh is celebrated in a famous folk song “O Neele Ghode re Aswar” (O Rider of the Blue Horse).

A monument to Chetak is at the site of the steed's death.

There is a famous folksong written on his life in Hills. "Are ghaas ri roti hi jad ban bilawdo le bhagyo".


While Pratap’s General donned Pratap’s clothing and armour, it went unnoticed thanks to the chaos of the war but for two Turkic people| Turk knights from the Mughal army. They could not communicate it with others in their group, due to linguistic barrier (the appropriate language would have been Persian, Marwari or Arabi). 

Aftermath :

Pratap retreated into the hilly wilderness of the Aravallis and continued his struggle. His one attempt at open confrontation having thus failed, Pratap resumed the tactics of guerrilla warfare. Using the hills as his base, Pratap continued small raids and skirmishes against the outlying check-posts, fortresses and encampments of his adversaries; some of whom included the Hindu vassals appointed by the Mughals in the wake of Pratap Singh's defeat.

During Pratap's exile, he received much assistance from Bhamashah, a trusted general and aide of Pratap, who along with his brother Tarachand looted Mughal territory of Malwa and offered this large booty to Pratap to carry on his fight against Mughal. Bhamashah was promoted to post of Prime Minister after this by Pratap. The Bhil tribals of the Aravalli hills provided Pratap with their support during times of war and their expertise in living off the forests during times of peace.

With the large booty at his disposal, Pratap organized another attack and Battle of Dewar followed in which army of Mewar was victorious and Pratap was able to claim back much of the lost territories of Mewar, except Chittor.

Personal life

Rana Pratap had 11 Ranis and 17 sons and 5 daughters of which Amar Singh was eldest followed by Chanda Singh, Sahas Mal, Shekha Singh and others.[citation needed]

Final days :

Maharana Pratap died of injuries sustained in a hunting accident. He died at Chavand, which served as his capital,on 29 January 1597, aged fifty-seven.A chhatri, commemorating Pratap Singh's funeral, exists in Chavand and is an important tourist attraction today. It is said that as he lay dying, Pratap made his son and successor, Amar Singh, swear to maintain eternal conflict against the Mughals. Rana Pratap's son, Rana Amar Singh, fought 17 wars with the Mughals. After Mewar was depleted financially and in man-power he conditionally accepted them as rulers. The treaty between Amar Singh and Mughal King Jahangir had some obligations that fort of Chittor would not be repaired and Mewar would have to keep a contingent of 1000 horse in the Mughal service. Besides Amar Singh would not have to be present at any of the Mughal Darbars. At this time, many members of Maharana Pratap's family of Sisodias, band of loyal Rajputs became disillusioned by the surrender and left Rajasthan. This group included Rathores, Deora Chauhans, Pariharas, Tanwars, Kacchwaha and Jhalas. They are called Rors and settled mostly in Haryana, with some in Uttar Pradesh. Most notable amongst the migrated Sisodias are Mehtas in Haridwar area. They changed the name from Sisodia to Mehta in late 1700 as the locals honored them with this title due to their feats. The Mehtas uprooted a local nawab of Mohammedpura and renamed the town as Jwalapur.

Legacy

Most important of Pratap Singh's legacy was in the military field – after Haldighati, he increasingly experimented and perfected guerrilla warfare and light horse tactics. His innovative military strategy- use of scorched earth, evacuation of entire populations along potential routes of enemy march, poisoning of wells, use of mountain forts in Aravallis, repeated plunder and devastation of enemy territories along with harassing raids on enemy baggage, communications and supply lines- helped him recapture most of Mewar (except Chittor) by time of his death and enabled him to successfully tackled vastly stronger armies of Akbar. Harassing warfare perfected by Pratap Singh would in due course was adopted by Malik Ambar of Ahmednagar [18] who taught and deployed local Marathas to fight invading Mughal armies, thus preparing them for future warfare against Mughals. Though Pratap Singh failed to overcome Mughals in his lifetime, indirectly and in long run, his military techniques paved way for downfall of Mughal empire.


Bravery of Maharana Pratap
*सोने चांदी और महलो को छोड़ वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमने

*महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो… और लम्बाई – 7’5” थी…..
दो मियां वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में.

*मेवाड़ राजघराने के वारिस को एक लिंग जी भगवन का दीवान माता जाता है।

*छत्रपति शिवाजी भी मूल रूप से मेवाड़ से तलूक रखते थे वीर शिवा जी के पर दादा उदैपुर महा राणा के छोटे भाई थे

*अकबर को अफगान के शेख रहमुर खान ने कहा था अगर तुम राणा प्रताप और जयमल मेड़तिया को मिला दो अपने साथ तोह तुम्हे विश्व विजेता बन्ने से कोई नहीं रोक सकता पर इन दो वीरो ने जीते जी कबि हार नहीं मानी।

*नेपाल का राज परिवार भी चित्तोर से निकला है दोनों में भाई और खून का रिश्ता है

*मेवाड़ राजघराना आज भी दुनियाका सबसे प्राचीन राजघराना है उस के बाद जापान का है

*rana pratap ke purvaj Rana Sanga ne akabar k dada babar se khanwa me yudh lada tha or rana pratap ne akabar se or rana k bete amar singh ne janghir ko sandhi k liye majboor kiya tha or aapne 15 saalo k raaj me pura Mewar apne kabje me le liye tha

*haldighati se 40 KM dur ranakpur k jungel me aaj bhi rana pratap k senapati rana jhala ki chatri bani huyi hai jaha unhe veer gati prapt huyi hai



क्या आप जानते हैं ???
*महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलो था और कवच का वजन 80 किलो था और कवच भाला,कवच,ढाल,औरहाथ मे तलवार का वजन मिलाये तो 207 किलो
*आज भी महाराणा प्रताप कि तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रालय में सुरक्षित है
*अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है तो आधा भारत के वारिस वो होंगे पर बादशाहत अकबर कि रहेगी
*हल्दी घाटीकी लड़ाई में मेवाड़ से 20,000 सैनिक थे और अकबर कि और से 85000 सैनिक
*राणाप्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर भी बना जो आज हल्दी घटी में सुरक्षित है
*महाराणा ने जब महलो का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारो लोगो ने भी घर छोड़ा और दिन रात राणा कि फौज के लिए तलवारे बनायीं इसी समाज को आज गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में गड़लिया लोहार कहा जाता है नमन है ऐसे लोगो को
*हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वह जमीनो में तलवारे पायी गयी। … आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 हल्दी घाटी के में मिला
*महाराणा प्रताप अस्त्र शत्र कि शिक्षा जैमल मेड़तिया ने दी थी जो 8000 राजपूतो को लेकर 60,000 से लड़े थे। …. उस युद्ध में 48,000 मारे गए थे जिनमे 8000 राजपूत और 40,000 मुग़ल थे
*राणा प्रताप के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था
*राणा का घोडा चेतक भी बहुत ताकत वर था उसके मुह के आगे हाथी कि सूंड लगाई जाती थी
*मेवाड़ के आदिवासी भील समाज ने हल्दी घाटी में अकबर कि फोज को आपने तीरो से रोंद डाला था वो राणाप्रताप को अपना बेटा मानते थे और राणा जी बिना भेद भाव के उन के साथ रहते थे आज भी मेवाड़ के राज चिन्ह पैर एक तरह राजपूत है तो दूसरी तरह भील
*राणा का घोडा चेतक महाराणा को 26 फीट का दरिआ पार करने के बाद वीरगति को प्राप्त हुआ। उसकी एक टांग टूटने के बाद भी वो दरिआ पार कर गया। जहा वो घायल हुआ वहा आज खोड़ी इमली नाम का पेड़ है जहा मारा वह मंदिर । हेतक और चेतक नाम के दो घोड़े थे
*मरने से पहले महाराणा ने खोया हुआ 85 % मेवार फिर से जीत लिया था
*सोने चांदी और महलो को छोड़ वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमने
*महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो… और लम्बाई – 7’5” थी…..
दो मियान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में.
*मेवाड़ राजघराने के वारिस को एक लिंग जी भगवन का दीवान माना जाता है।
*छत्रपति शिवाजी भी मूल रूप से मेवाड़ से तलूक रखते थे वीर शिवा जी के पर दादा उदैपुर महा राणा के छोटे भाई थे
*अकबर को अफगान के शेख रहमुर खान ने कहा था अगर तुम राणा प्रताप और जयमल मेड़तिया को मिला दो अपने साथ तोह तुम्हे विश्व विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता पर इन दो वीरो ने जीते जी कभी हार नहीं मानी।
*नेपाल का राज परिवार भी चित्तोर से निकला है दोनों में भाई और खून का रिश्ता है
*मेवाड़ राजघराना आज भी दुनिया का सबसे प्राचीन राजघराना है उस के बाद जापान का है
* महाराणा प्रताप के पूर्वज रानासांगा ने अकबर के दादा बाबर से खांवा मे युद्ध लडे थे और प्रताप ने अकबर से और महाराणा के बेटे अमर सिँह ने जहागीर को संधी के लिये मजबुर किया था और आपने 15 सालो के राज मे पूरा मेवार अपने कब्जे मे ले लिया था

*********************************
Chetak Bravery



चेतक के मुंह में लगती थी हांथी की सूंड
चेतक की ताकत का पता इस बात से लगाया जा सकता था कि हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ तो चेतक ने अकबर के सेनापति मानसिंह के हाथी के सिर पर पांव रख दिए और प्रताप ने भाले से मानसिंह पर संहारक वार किया। चेतक के मुंह के आगे हाथी कि सूंड लगाई जाती थी। जब मुगल सेना महाराणा प्रताप के पीछे लगी थी, तब चेतक प्रताप को अपनी पीठ पर लिए 26 फीट के उस नाले को लांघ गया, जिसे मुगल पार न कर सके


महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय और प्रसिद्ध नीलवर्ण अरबी मूल के घोड़े का नाम चेतक था। एेक व्यापारी अरबी नस्ल के तीन घोडे चेतक,त्राटक और अटक लेकर आया।अटक परीक्षण में काम आ गया। त्राटक महाराणा प्रताप ने उनके छोटे भाई शक्ती सिंह को दे दिया और चेतक को स्वयं रख लिया। हल्दी घाटी-(१५७६) के युद्ध में चेतक ने अपनी अद्वितीय स्वामिभक्ति, बुद्धिमत्ता एवं वीरता का परिचय दिया था। युद्ध में बुरी तरह घायल हो जाने पर भी महाराणा प्रताप को सुरक्षित रणभूमि से निकाल लाने में सफल वह एक बरसाती नाला उलांघ कर अन्ततः वीरगति को प्राप्त हुआ। हिंदी कवि श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य हल्दी घाटी में चेतक के पराक्रम एवं उसकी स्वामिभक्ति की मार्मिक कथा वर्णित हुई है। आज भी चित्तौड़ की हल्दी घाटी में चेतक की समाधि बनी हुई है, जहाँ स्वयं प्रताप और उनके भाई शक्तिसिंह ने अपने हाथों से इस अश्व का दाह-संस्कार किया था। चेतक की स्वामिभक्ति पर बने कुछ लोकगीत मेवाड़ में आज भी गाये जाते हैं



रणबीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला था
राणाप्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था
जो तनिक हवा से बाग हिली
लेकर सवार उड जाता था
राणा की पुतली फिरी नहीं
तब तक चेतक मुड जाता था
गिरता न कभी चेतक तन पर
राणाप्रताप का कोड़ा था
वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर
वह आसमान का घोड़ा था
था यहीं रहा अब यहाँ नहीं
वह वहीं रहा था यहाँ नहीं
थी जगह न कोई जहाँ नहीं
किस अरि मस्तक पर कहाँ नहीं
निर्भीक गया वह ढालों में
सरपट दौडा करबालों में
फँस गया शत्रु की चालों में
बढते नद सा वह लहर गया
फिर गया गया फिर ठहर गया
बिकराल बज्रमय बादल सा
अरि की सेना पर घहर गया।
भाला गिर गया गिरा निशंग
हय टापों से खन गया अंग
बैरी समाज रह गया दंग
घोड़े का ऐसा देख रंग

**********************************
चेतक की वीरता (पूरी कविता )•• श्यामनारायण पाण्डेय

बकरों से बाघ लड़े¸
भिड़ गये सिंह मृग–छौनों से।
घोड़े गिर पड़े गिरे हाथी¸
पैदल बिछ गये बिछौनों से।।1।।

हाथी से हाथी जूझ पड़े¸
भिड़ गये सवार सवारों से।
घोड़ों पर घोड़े टूट पड़े¸
तलवार लड़ी तलवारों से।।2।।

हय–रूण्ड गिरे¸ गज–मुण्ड गिरे¸
कट–कट अवनी पर शुण्ड गिरे।
लड़ते–लड़ते अरि झुण्ड गिरे¸
भू पर हय विकल बितुण्ड गिरे।।3।।

क्षण महाप्रलय की बिजली सी¸
तलवार हाथ की तड़प–तड़प।
हय–गज–रथ–पैदल भगा भगा¸
लेती थी बैरी वीर हड़प।।4।।

क्षण पेट फट गया घोड़े का¸
हो गया पतन कर कोड़े का।
भू पर सातंक सवार गिरा¸
क्षण पता न था हय–जोड़े का।।5।।

चिंग्घाड़ भगा भय से हाथी¸
लेकर अंकुश पिलवान गिरा।
झटका लग गया¸ फटी झालर¸
हौदा गिर गया¸ निशान गिरा।।6।।

कोई नत–मुख बेजान गिरा¸
करवट कोई उत्तान गिरा।
रण–बीच अमित भीषणता से¸
लड़ते–लड़ते बलवान गिरा।।7।।

होती थी भीषण मार–काट¸
अतिशय रण से छाया था भय।
था हार–जीत का पता नहीं¸
क्षण इधर विजय क्षण उधर विजय।।8

कोई व्याकुल भर आह रहा¸
कोई था विकल कराह रहा।
लोहू से लथपथ लोथों पर¸
कोई चिल्ला अल्लाह रहा।।9।।

धड़ कहीं पड़ा¸ सिर कहीं पड़ा¸
कुछ भी उनकी पहचान नहीं।
शोणित का ऐसा वेग बढ़ा¸
मुरदे बह गये निशान नहीं।।10।।

मेवाड़–केसरी देख रहा¸
केवल रण का न तमाशा था।
वह दौड़–दौड़ करता था रण¸
वह मान–रक्त का प्यासा था।।11।।

चढ़कर चेतक पर घूम–घूम
करता मेना–रखवाली था।
ले महा मृत्यु को साथ–साथ¸
मानो प्रत्यक्ष कपाली था।।12।।

रण–बीच चौकड़ी भर–भरकर
चेतक बन गया निराला था।
राणा प्रताप के घोड़े से¸
पड़ गया हवा को पाला था।।13।।

गिरता न कभी चेतक–तन पर¸
राणा प्रताप का कोड़ा था।
वह दोड़ रहा अरि–मस्तक पर¸
या आसमान पर घोड़ा था।।14।।

जो तनिक हवा से बाग हिली¸
लेकर सवार उड़ जाता था।
राणा की पुतली फिरी नहीं¸
तब तक चेतक मुड़ जाता था।।15।।

कौशल दिखलाया चालों में¸
उड़ गया भयानक भालों में।
निभीर्क गया वह ढालों में¸
सरपट दौड़ा करवालों में।।16।।

है यहीं रहा¸ अब यहां नहीं¸
वह वहीं रहा है वहां नहीं।
थी जगह न कोई जहां नहीं¸
किस अरि–मस्तक पर कहां नहीं।।17।

बढ़ते नद–सा वह लहर गया¸
वह गया गया फिर ठहर गया।
विकराल ब्रज–मय बादल–सा
अरि की सेना पर घहर गया।।18।।

भाला गिर गया¸ गिरा निषंग¸
हय–टापों से खन गया अंग।
वैरी–समाज रह गया दंग
घोड़े का ऐसा देख रंग।।19।।

चढ़ चेतक पर तलवार उठा
रखता था भूतल–पानी को।
राणा प्रताप सिर काट–काट
करता था सफल जवानी को।।20।।

कलकल बहती थी रण–गंगा
अरि–दल को डूब नहाने को।
तलवार वीर की नाव बनी
चटपट उस पार लगाने को।।21।।

वैरी–दल को ललकार गिरी¸
वह नागिन–सी फुफकार गिरी।
था शोर मौत से बचो¸बचो¸
तलवार गिरी¸ तलवार गिरी।।22।।

पैदल से हय–दल गज–दल में
छिप–छप करती वह विकल गई!
क्षण कहां गई कुछ¸ पता न फिर¸
देखो चमचम वह निकल गई।।23।।

क्षण इधर गई¸ क्षण उधर गई¸
क्षण चढ़ी बाढ़–सी उतर गई।
था प्रलय¸ चमकती जिधर गई¸
क्षण शोर हो गया किधर गई।।24।।

क्या अजब विषैली नागिन थी¸
जिसके डसने में लहर नहीं।
उतरी तन से मिट गये वीर¸
फैला शरीर में जहर नहीं।।25।।

थी छुरी कहीं¸ तलवार कहीं¸
वह बरछी–असि खरधार कहीं।
वह आग कहीं अंगार कहीं¸
बिजली थी कहीं कटार कहीं।।26।।

लहराती थी सिर काट–काट¸
बल खाती थी भू पाट–पाट।
बिखराती अवयव बाट–बाट
तनती थी लोहू चाट–चाट।।27।।

सेना–नायक राणा के भी
रण देख–देखकर चाह भरे।
मेवाड़–सिपाही लड़ते थे
दूने–तिगुने उत्साह भरे।।28।।

क्षण मार दिया कर कोड़े से
रण किया उतर कर घोड़े से।
राणा रण–कौशल दिखा दिया
चढ़ गया उतर कर घोड़े से।।29।।

क्षण भीषण हलचल मचा–मचा
राणा–कर की तलवार बढ़ी।
था शोर रक्त पीने को यह
रण–चण्डी जीभ पसार बढ़ी।।30।।
वह हाथी–दल पर टूट पड़ा¸
मानो उस पर पवि छूट पड़ा।
कट गई वेग से भू¸ ऐसा
शोणित का नाला फूट पड़ा।।31।।

जो साहस कर बढ़ता उसको
केवल कटाक्ष से टोक दिया।
जो वीर बना नभ–बीच फेंक¸
बरछे पर उसको रोक दिया।।32।।

क्षण उछल गया अरि घोड़े पर¸
क्षण लड़ा सो गया घोड़े पर।
वैरी–दल से लड़ते–लड़ते
क्षण खड़ा हो गया घोड़े पर।।33।।

क्षण भर में गिरते रूण्डों से
मदमस्त गजों के झुण्डों से¸
घोड़ों से विकल वितुण्डों से¸
पट गई भूमि नर–मुण्डों से।।34।।

ऐसा रण राणा करता था
पर उसको था संतोष नहीं
क्षण–क्षण आगे बढ़ता था वह
पर कम होता था रोष नहीं।।35।।

कहता था लड़ता मान कहां
मैं कर लूं रक्त–स्नान कहां।
जिस पर तय विजय हमारी है
वह मुगलों का अभिमान कहां।।36।।

भाला कहता था मान कहां¸
घोड़ा कहता था मान कहां?
राणा की लोहित आंखों से
रव निकल रहा था मान कहां।।37।।

लड़ता अकबर सुल्तान कहां¸
वह कुल–कलंक है मान कहां?
कहता था बार–बार
मैं करूं शत्रु–बलिदान कहां?।।38।।

तब तक प्रताप ने देख लिया
लड़ रहा मान था हाथी पर।
अकबर का चंचल साभिमान
उड़ता निशान था हाथी पर।।39।।

वह विजय–मन्त्र था पढ़ा रहा¸
अपने दल को था बढ़ा रहा।
वह भीषण समर–भवानी को
पग–पग पर बलि था चढ़ा रहा।।40।

फिर रक्त देह का उबल उठा
जल उठा क्रोध की ज्वाला से।
घोड़ा से कहा बढ़ो आगे¸
बढ़ चलो कहा निज भाला से।।41।।

हय–नस नस में बिजली दौड़ी¸
राणा का घोड़ा लहर उठा।
शत–शत बिजली की आग लिये
वह प्रलय–मेघ–सा घहर उठा।।42।।

क्षय अमिट रोग¸ वह राजरोग¸
ज्वर सiन्नपात लकवा था वह।
था शोर बचो घोड़ा–रण से
कहता हय कौन¸ हवा था वह।।43।।

तनकर भाला भी बोल उठा
राणा मुझको विश्राम न दे।
बैरी का मुझसे हृदय गोभ
तू मुझे तनिक आराम न दे।।44।।

खाकर अरि–मस्तक जीने दे¸
बैरी–उर–माला सीने दे।
मुझको शोणित की प्यास लगी
बढ़ने दे¸ शोणित पीने दे।।45।।

मुरदों का ढेर लगा दूं मैं¸
अरि–सिंहासन थहरा दूं मैं।
राणा मुझको आज्ञा दे दे
शोणित सागर लहरा दूं मैं।।46।।

रंचक राणा ने देर न की¸
घोड़ा बढ़ आया हाथी पर।
वैरी–दल का सिर काट–काट
राणा चढ़ आया हाथी पर।।47।।

गिरि की चोटी पर चढ़कर
किरणों निहारती लाशें¸
जिनमें कुछ तो मुरदे थे¸
कुछ की चलती थी सांसें।।48।।

वे देख–देख कर उनको
मुरझाती जाती पल–पल।
होता था स्वर्णिम नभ पर
पक्षी–क्रन्दन का कल–कल।।49।।

मुख छिपा लिया सूरज ने
जब रोक न सका रूलाई।
सावन की अन्धी रजनी
वारिद–मिस रोती आई।।50।।



************************************



References : Wikipedia / Others

Saturday, May 18, 2013

राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग


राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग

With effect from 01.01.2013 -
राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। सप्‍ताह के तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम लोग राष्ट्रपति भवन में घूमने जा सकते हैं। सोमवार से गुरुवार और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी। राष्ट्रपति भवन जाने से तीन दिन पहले बुकिंग करनी आवश्यक है।

प्रक्रिया : राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट http://presidentofindia.nic.in/ पर लॉगइन करके ऑनलाइन बुकिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद घूमने जाने वाले समूह या स्कूल-कॉलेजों के बारे में यहां पूरी जानकारी देनी होगी। समूह के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा।

समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक।

राष्ट्रपति भवन घूमने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 011-23013287, 23015321 एक्सटेंशन 4662 पर फोन या 011-23013189 पर फैक्स करके पाई जा सकती है।
प्रवेश : राष्ट्रपति भवन में गेट नंबर दो (राजपथ) और गेट नंबर 37 (डलहौजी गेट की ओर) से ही होगी।

पहचान पत्र जरूरी : राष्ट्रपति भवन घूमने आने वाले भारतीय लोगों के पास कोई वैध फोटो पहचान पत्र जरूर होना चाहिए। विदेशी नागरिकों को आवेदन के समय पासपोर्ट की फोटो जमा करना होगी और घूमने के लिए आने वाले दिन असली पासपोर्ट अपने साथ लाना होगा।

बुकिंग के अन्य तरीके : reception-officer@rb.nic.in पर ई-मेल या स्वागत कार्यालय, राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली-110074 पर पत्र भेजकर भी बुकिंग कराई जा सकती है।

नोट : ऑनलाइन बुकिंग राष्ट्रपति भवन की पुष्टि के बाद की पक्की मानी जाएगी। राष्ट्रपति सचिवालय को सुरक्षा कारणों से किसी भी आवेदन को स्वीकारने या नकारने का अधिकार है