बंता:संता सिंह जी!..ये खड्डा किसलिए खोदा जा रहा है?"
संता:ओ!..कुछ नहीं जी मुझे अमेरिका जाना है ना...इसलिए"
बंता:अमेरिका जाना है?"
संता:हाँ जी!.."
बंता:अमेरिका जाने के लिए खड्डा खोदना जरूरी है?
संता:ओ!..कर दी ना तूने अनाडियों वाली गल्ल...बेवाकूफ पॉसपोर्ट बनवाने के लिए फोटो चाहिए होती है कि नहीं?
बंता:फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...फोटो से खड्डे का क्या कनैक्शन है?
संता:अरे बेवाकूफ!पॉसपोर्ट फोटो में कमर के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूँ ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए
बंता:लेकिन यहाँ तो आप आलरैडी तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो...फिर ये चौथा क्यों?
संता:बेवाकूफ पॉसपोर्ट में चार फोटो लगानी पडती हैँ"
No comments:
Post a Comment