Showing posts with label Amitabh Bachhan. Show all posts
Showing posts with label Amitabh Bachhan. Show all posts

Thursday, January 3, 2008

अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है (Amitabh Bachhan - Humour/Joke)

अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है

यह बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन लम्बी बीमारी के बाद ठीक हुए थे …..एक दिन सुबह अपने ड्राईवर विजय से बोले “अरे भाई आज गाड़ी हम चलाएंगे ..”.
ड्राईवर , “पर साब आपकी तबियत ?..”
अमिताभ “अरी मेरी तबियत ठीक हो गई है विजय , अब मैं फिट हूँ …क्या डिस्को करके दिखाऊ….
और उसके बाद कार ले कर निकल गए ! कार वो बहुत तेज चला रहे थे ….
पहला रेड सिग्नल तोडे ………..दूसरा रेड सिग्नल तोडे ………..तीसरा रेड सिग्नल तोडे ………..



तब १ ट्राफिक हवलदार कार को रोका ,बोला कार को सड़क के किनारे रोको और “चलो साहब लाइसेंस दिखाओ PUC, गाड़ी के कागजात …बाहर निकालो ”
और अमिताभ को देखा “अरे अमिताभ बच्चन ?!!!” वह उन्हें देखकर बहुत आश्चर्य चकित हुआ ….
…..
तब उसने तुरंत वायरलेस पर अपने सीनियर को बोला ….
“सर आप जल्दी यह आये नाके पर …”
सर : “क्यों क्या हुआ ??”
हवालदार : “सर एक गाड़ी ने सिग्नल तोडा है और मैंने उस गाड़ी को किनारे रोक रखा है ”
सर : “तो फिर ?”
हवालदार : “सर , उस गाड़ी का मालिक बहुत बड़ा आदमी है सर …. मैं उसका चालान नही फाड़ सकता आप ख़ुद यह आइये ..”







सर “कौन मालिक है उस गाड़ी का ??”
हवालदार : “वो तो पता नही सर पर उसने न सर …
लेकिन अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है ….”. … !!!!!!