Showing posts with label Jan Lokpal. Show all posts
Showing posts with label Jan Lokpal. Show all posts

Sunday, August 28, 2011

Did Swami Agnivesh betray Anna Hazare in battle for Jan Lokpal?

Did Swami Agnivesh betray Anna Hazare in battle for Jan Lokpal?

On the basis of a sensational video exposed in the media this is being said that Swami Agnivesh has betrayed Anna Hazare during his battle for Lokpal Bill. Agnivesh has been reportedly seen in a tapped phone conversation with a person, whom he repeatedly called Kapil.

The video is available on You Tube and believed to have recorded a conversation between Agnivesh and someone called 'Kapil' by him.

Agnivesh allegedly called Anna as 'Pagal' when he was caught saying "Kapilji, yeh to pagal ki tarah ho raha hai".

Continuing his statement, Agnivesh also allegedly told Kapil, "You should definitely not concede any more ground, be firm," and also added, "do this to the government is very bad… Even after issuing such a big appeal, if after even Parliament has asked him, if Anna doesn’t give up his fast…"

Agnivesh, who is believed as a crucial member of Team Anna, was seen advising Anna to call off his (Anna's) fast.

However, the authencity of the video has not been verified.

Disclaimer: Dailybhaskar.com doesn't claim/verify the authenticity of the image and the voice in the video. The article is entirely based on the reports coming in the media

Source: http://daily.bhaskar.com/article/NAT-TOP-watch-did-swami-agnivesh-betray-anna-hazare-in-battle-for-jan-lokpal-2385620.html?HT2=
================================================================

सच में गद्दारी की स्वामी अग्निवेश ने, बातचीत का वीडियो टेप भी जारी

टीम अन्ना के स्तंभ कहे जाने वाले स्वामी अग्निवेश बुरी तरह फंस गए हैं. उन्होंने फोन पर किपल सिब्बल से जो बातचीत की, वह बातचीत पब्लिक में आ चुकी है. इस बातचीत का आडियो टेप जारी किए जाने के बाद अब वीडियो टेप भी उपलब्ध हो गया है. कपिल से बातचीत में अग्निवेश ने अन्ना और उनकी टीम के लोगों को जमकर कोसा है और सरकार को उकसाया है कि वह इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे.


वीडियो टेप में भी वही बातचीत है जो आडियो टेप में है. बस, वीडियो टेप में आप अग्निवेश को बात करते हुए सुनने के साथ देख भी सकते हैं. इस तरह अब यह पूरी तरह साबित हो चुका है कि स्वामी अग्निवेश ने अन्ना के साथ गद्दारी की है.
Source : http://bhadas4media.com/vividh/12704-2011-08-28-09-24-07.html

--------------------------------------------------------------------------------------------------

अग्निवेश कर रहे थे अन्ना से गद्दारी!


नई दिल्ली। सरकार से वार्ता के लिए खुद को नहीं भेजा जाना शायद स्वामी अग्निवेश को रास नहीं आया। गुस्से में उन्होंने खुद को टीम अन्ना से अलग कर लिया। अब पता चला है कि स्वामी अग्निवेश अन्ना की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी अग्निवेश ने केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से फोन पर बातचीत के दौरान अन्ना को पागल हाथी करार दिया। सिब्बल से अग्निवेश की बातचीत के वीडियो में कई चौंकानी वाली बातें सामने आई है।




फोन पर कपिल सिब्बल से बातचीत के दौरान अग्निवेश कह रहे हैं कि "बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी। सरकार जितना इनके सामने झुक रही है उतना ही ये लोग सिर पर चढ़ रहे हैं। जब पूरी संसद खड़े होकर अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील कर रही थी तब ही अन्ना को अनशन तोड़ देना चाहिए था। इस बात से बहुत शर्मिदा महसूस कर रहा हूं कि हमारी सरकार आखिर इतनी कमजोर क्यों दिखाई पड़ रही है। सरकार को आगे से कड़ा रूख अपनाना चाहिए।


गौरतलब है कि जब सरकार ने अन्ना को वार्ता का प्रस्ताव भेजा था तब अन्ना ने सरकार से वार्ता के लिए किरण बेदी और केजरीवाल को भेजा था। इससे अग्विनेश काफी नाराज हो गए थे। लोकसभा की अनशन तोड़ने की अपील के बाद भी जब अन्ना ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया तो स्वामी अग्निवेश और भड़क गए और टीम अन्ना से अलग हो गए। उन्होंने किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे को बहकाने का आरोप लगाया था।
Source : http://www.patrika.com/news.aspx?id=665721
=================================================================

अग्निवेश ने पागल हाथी से की अन्‍ना की तुलना, 'कपिल जी' से की गई बातचीत लीक!

नई दिल्‍ली. जनलोकपाल के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का अनशन भले ही खत्‍म हो गया और संसद ने उनकी मांगें मानते हुए प्रस्‍ताव पेश कर दिया है। लेकिन अन्‍ना के इस आंदोलन में रुकावट डालने की साजिश की खबर आ रही है। विभिन्‍न चैनलों पर चल रही खबर और यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो के मुताबिक अन्‍ना के अनशन के दौरान टीम अन्‍ना के सदस्‍य माने जा रहे स्‍वामी अग्निवेश ने कथित तौर पर सरकार के एक मंत्री से फोन पर बात की और अन्‍ना के बारे में अनाप शनाप टिप्‍पणी की।




सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मशहूर स्‍वामी अग्निवेश की इस बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया है 'जनतंत्र डॉट कॉम' ने जिसे यू ट्यूब पर लोड किया गया है। इस बातचीत के दौरान इस लाइन को लेकर शक की सुई अग्निवेश की तरफ घूमती है जिसमें अग्निवेश को मोबाइल पर किसी से यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी।’

Source : http://www.bhaskar.com/article/NAT-agnivesh-on-team-anna-2385612.html?HT4=
================================================================

What s your openion about truth for this VIDEO, Is Swami Agnivesh supporting OR betraying Anna ji's JanLokpal Movement ?

IIT Kharagpur. Refuses to accept degree from PM (Prime Minister) for Support of Anna Hazare

IIT Kharagpur. Refuses to accept degree from PM (Prime Minister) for Support of Anna Hazare


Shashi Shekar Singh (A Civil engineering student at IIT Kharagpur) refuses to accept degree from PM Manmohan Singh.



(IIT Students Against PM- Anna Hazare August Kranti )

Supporting the cause of Anna Hazare-led civil society for a stronger Lokpal Bill, a final year Bachelor of Technology (B. Tech) student of Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur has refused to accept his degree from Prime Minister Manmohan Singh

The student has announced that he would not accept the degree from the prime minister, who is scheduled to attend the graduation ceremony being held on Monday as the chief guest. The student has been urging his batchmates to join the protest.

Source: http://blogs.ilocalbazaar.in/2011/08/22/shashi-singh-is-a-civil-engineering-student-at-iit-kharagpur/

Ompuri Speech at JanLokPal Manch in support of Anna Hazare's Movement

Ompuri Speech at JanLokPal Manch (Podium)  in support of Anna Hazare's Movement

Ompuri said in his speech :
An Examination should be conducted for MP's ( Memebr of Parliament's) and a minimum 60% passing marks etc. should be criteria.

He also said Politicians (Goverment) is using Goverment Machinery for there vested interest (Language is aggresive/slurry) and blaming Government for Kiran Bedi's posting in traffic department and when she is lifting up Cars of son's of Politician's, she faces problems. However she dealt effectively and a name given to her Crane Bedi. Transfer mechanisms in Government is unfair etc. etc.

Sh. Sharad Yadav angry for such remarks on MP's.
And sounded a note of caution to people like former IPS officer Kiran Bedi and actor Om Puri who had been at the forefront of the anti-politician offensive from Team Anna. "You were a police officer, what do you know of politics? We have been patient with you even when you called us names because we are genuinely concerned about Anna. But do not try our patience because we are in the business of insulting - ask the treasury benches. If it comes to our prestige, don't push us to a corner where we are forced to hit back," Yadav said. Earlier, he had made personal comments about Om Puri's "two marriages" and his "drinking habits".


He also lambasted the lack of presence of backwards and minorities in Team Anna, saying how within 40 years of murder of Martin Luther King, the US had a black president but India is yet to get rid of its social stigmas.

नई दिल्ली।। लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता शरद यादव ने लोकपाल से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए उन अन्ना समर्थकों की जमकर खिंचाई की, जो रामलीला मैदान से नेताओं को भ्रष्ट करार दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी और मीडिया को भी नहीं बख्शा। शरद यादव का भाषण इतना जोरदार था कि उनका समय समाप्त होने के बावजूद विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के लोग भी चाहते थे कि वे और बोलें। जब उन्होंने अपनी बात पूरी की तो उनकी सीट पर जाकर बधाई देने वालों का तांता लग गया और इसमें विपक्ष की बजाय कांग्रेस के सदस्य ज्यादा तादाद में थे।




मर्यादा में रहें: उन्होंने कहा कि वे भी अन्ना के समर्थक हैं, लेकिन जिस तरह नेताओं और संसद का मजाक उड़ाया गया, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संसद के सदस्य मर्यादा में हैं तो अन्ना समर्थकों को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट में उन्होंने कहा कि जिस ओमपुरी को उनकी पत्नी ने शराब की वजह से घर से बाहर कर दिया, वही मंच से लोगों को सलाह दे रहे हैं कि दारू भी लो और नोट भी, लेकिन वोट मत दो। क्या मंच पर बैठे लोगों की कोई जिम्मेदारी नहीं थी। उन्होंने दुपट्टा लेकर नेताओं के बारे में टिप्पणी करने पर किरण बेदी की भी जमकर क्लास ली। यादव ने कहा कि किरण बेदी क्या सिखाएगी सांसदों को। वह तो रिटायर हुई हैं, हमने तो तीन-तीन बार संसद से इस्तीफा दिया है।



पगड़ी उछालना हमें भी आता है: यह सही है कि अन्ना ने करप्शन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है लेकिन यह न भूलें कि यही वह संसद है, जिसने अपने 27 लोगों को जेल भेजा है। इसी सदन में एक वोट से सरकार गिरी है। सिर्फ ए. राजा को ही याद न करो, वाजपेयी को भी याद करो। सांसद नरमी से बात कर रहे हैं और वे (अन्ना समर्थक) सांसदों का घेराव कर रहे हैं। अन्ना समर्थकों को भी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। हम संसद की मर्यादा में रहे हैं और उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए। न कि दुपट्टा ओड़कर सांसदों का मजाक उड़ाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी के लिहाज में कहा कि पगड़ी उछालना बंद करें, पगड़ी उछालना नेताओं को भी आता है। उन्होंने कहा कि अन्ना अनशन कर रहे हैं, लेकिन देश में लाखों लोग हैं, जो रोजाना एक वक्त खाना नहीं खाते।
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/9762087.cms
------------------------------------------------------------------------------------------

क्या कहा था ओमपुरी ने? : हालांकि ओमपुरी ने अन्ना के मंच से जो कहा था, उसे जस का तस नहीं लिखा जा सकता, लेकिन पुरी का अंदाज बहुत ही तल्ख था। उन्होंने कहा कि अच्छे नेता बहुत ही कम हैं, लेकिन वे भी भ्रष्ट लोगों का साथ दे रहे हैं।



उन्होंने मैदान में मौजूद लोगों से अपील की वे अच्छे लोगों का ही चुनाव करें और अपने वोट की कीमत पहचानें। ओमपुरी ने मंच पर मौजूद पूर्व पुलिस अधिकारी और अन्ना की सहयोगी किरण बेदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेदी देश की नायिका हैं और खुद भ्रष्ट व्यवस्था की शिकार हुई हैं।
Source: http://hindi.webdunia.com/news-national/%E0%A4%93%E0%A4%AE%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F-%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AB%E0%A5%80-1110826089_1.htm

=============================================================

अन्ना के मंच पर 'बहके' ओम पुरी, माफी मांगी



नई दिल्ली।। अन्ना हजारे के समर्थन में बॉलिवुड से कई सितारे आ रहे हैं। शुक्रवार को ओम पुरी भी वहां पहुंचे। पर, ओम पुरी ने पता नहीं किस ' सुर ' में थे कि वे नेताओं को नालायक, गंवार जैसे विशेषणों से विभूषित करते हुए काफी बुरा-भला कह गए। अब उन्हें मानहानि का मुकदमा भी भुगतना पड़ सकता है।




अन्ना के समर्थन में मंच पर उतरे ओम पुरी ने कहा , ' एक चपरासी की भर्ती होती है तो उससे उसकी शैक्षिक योग्यता पूछी जाती है, लेकिन संसद या विधान सभा के चुनाव में गंवार को भी टिकट दे दिया जाता है। '



ओम पुरी ने कहा कि पढ़े-लिखे एक आईएएस और आईपीएस को नेताजी को सैल्यूट करना पड़ता है। सेना और पुलिस वालों को गंवार लोगों से आदेश लेना पड़ता है।



ओम पुरी यहां तक कह गए कि संसद में गांधी के बाद ही अन्ना की फोटो लगनी चाहिए। अन्ना के समर्थन में इतने लोग आए हैं, मैंने इतनी भीड़ अपनी जिन्दगी में कभी नहीं देखी। वह न सिर्फ भारत के बल्कि दूनिया भर में अन्याय के विरोध के प्रमुख स्वर बन कर उभरे हैं।



60 वर्षीय पुरी को अपनी बातों के लिए संसद की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि उन्हें बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली और कहा कि मैं बहक गया था। लेकिन लगता है कि बात माफी पर जाकर खत्म होने वाली नहीं है। पता चला है कि उनके खिलाफ संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जा सकता है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/9754614.cms
=======================================================
जुबां पर काबू नहीं रख पाए ओमपुरी



नई दिल्ली। रामलीला मैदान में अन्ना का समर्थन करने पहुंचे अभिनेता ओमपुरी ने जमकर नेताओं को खरी-खरी सुनाई। यहां तक कि वे मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ गए। जोश ही जोश में उन्होंने ऎसी बातें कह दी जो कई नेताओं को नागवार गुजर रही है।




कांग्रेस के सांसद जगदम्बिकापाल ने यहां तक कह दिया है कि वे ओमपुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। हालांकि ओमपुरी के ऎसे बयानों को भांप कर एक अन्ना समर्थक ने उन्हें सचेत किया। मंच छोड़ने से पहले पुरी ने यह कहने से गुरेज नहीं किया कि वे बहक गए थे। उन्हें ऎसी टिपपणी नहीं करनी चाहिए थी।



कुछ ऎसा बोल गए थे ओमपुरी
शुक्रवार को रामलीला मैदान में अन्ना के मंच से समर्थकों को सम्बोधित करते हुए पुरी ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ऎसे नेताओं को हम नही सुनेंगे। अगर आपकी सहानुभूति किसी पार्टी से तो वह रहे लेकिन यदि वह किसी नालायक को टिकट देती है तो वोट नहीं देंगे यह कह दें। ये सब के सब निकम्मे हैं। आप के वोट की कीमत है। सभी से अपील है ऎसे लोगों की बात न मानें।

 
ये नोट बांटते हैं, आपको 200 का नोट दे देंगे। इनकार करेंगे तो ये ताकतवर है। मैं कहता हूं इनके दिए पैसे जेब में रखिए, वोट उसे दीजिए जिसे आप चाहते हैं। ये नेता कितने अनपढ़ गंवार है, कैसे लड़ते हम टीवी पर देखते हैं। एक दूसरे पर टोपियां फेंकते हैं, माइक फेंकते हैं। क्या ये देश को चलाएंगे। अब ऎसे नेताओं को हम नहीं चुनेंगे। अनपढ़ उमीदवारों को वोट न दें।
Source: http://www.patrika.com/news.aspx?id=664511

Saturday, August 27, 2011

Anna will break fast tomarrow at 10 AM 28 August 2011

Anna will break fast tomarrow at 10 AM 28 August 2011

Anna's demands for Jan-Lokpal is accepted in Parliament.
As Anna not wants to break his fasr during SUN set, therefore he will break his fast tomarrow at 10 AM on 28 August 2011

Draft JanLokpal Bill Proposal will send to Standing Commitee
=================================================================

News about Janlokpal Bill:
अन्ना के अनशन के जरिये किरण बेदी सरकार से बदला ले रही हैं : बाल ठाकरे ठाकरे ने साफ तौर पर लिखा है कि दिन में दो बार खाना और चार बार नाश्ता करने वाले केजरीवाल और बेदी अगर वाकई में अन्ना की चिंता करते हैं तो वो खुद अन्ना की जगह अनशन करें तो पता चलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी शिव सेना अन्ना की लड़ाई में साथ हैं।  बाल ठाकरे ने ये बातें अपने प्रमुख पत्र सामना  में लिखी हैं।

मामला ये है कि वो अन्ना के जरिये अपना बदला सरकार से ले रहे हैं। बालठाकरे ने सामना में लिखा है कि किरण बेदी लंबे समय तक पुलिस महकमे में रही और काफी काम भी किया लेकिन किरण बेदी को सरकार ने दिल्ली का कमिश्नर नहीं बनाया इसलिए वो अब अन्ना के जरिये सरकार से बदला ले रही हैं। वहीं कानून की मांग करने वाले अरविंद केजरीवाल अन्ना के अनशन के जरिये अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।

Source: http://thatshindi.oneindia.in/news/2011/08/27/kiran-bedi-co-playing-anna-hazare-life-bal-thackeray-aid0092.html
--------------------------------------------------------------------

अन्‍ना के समर्थन में यूपी बंद
लखनऊ। अन्ना हजारे के आन्दोलन में आम आदमी की भागेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। अन्ना के समर्थन में व्यापार संगठन ने शनिवार को प्रदेष बंद का आहवान कर दिया है। हम अन्ना के साथ है इस नारे के साथ व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी है। राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में बंद का असर दिखायी दे रहा है जबकि कानपुर में बाजार पूरी तरह से बंद हो गए है। उधर अलीगढ़ में बस चालकों ने बसें खड़ी कर सड़क पर मार्च निकाला जबकि सोनभद्र में ग्रामीणों ने चूल्हा न जलाकर अन्ना के समर्थन में उपवास रखा है।


कानपुर में बंद का असर सवेरे से ही दिखायी दे रहा है दुकानों पर ताले लटक रहे हैं। राजधानी भी इससे अछूती नहीं है। ढेरों दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर अन्ना का समर्थन कर रहे हैं जबकि कई ऐसे भी हैं जो पैसे का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।


उधर अलीगढ़ में बस चालकों ने बसें खड़ी कर मार्च निकालते हुए अन्ना के समर्थन की बात कही। बस चालकों का कहना है कि अन्ना आम आदमी के लिए पिछले 12 दिनों से भूखे हैं
Source: http://thatshindi.oneindia.in/news/2011/08/27/uttar-pradesh-anna-hazare-business-man-strike-aid0146.html


Anna may break fast today after Voting for Jan-Lokpal in Parliament

Anna may break fast today after Voting for Jan-Lokpal in Parliament at 8 PM on Saturday (27 August 2011)

About BJP :
Ready to vote in favour of Anna's three demands: BJP

Leader of Opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj Saturday said the Bharatiya Janata Party (BJP) would vote in favour of the three demands of Team Anna in parliament.

While : BJP against phone tapping powers to Lokpal
BJP which largely supported the contentious issues raised by Anna Hazare-led civil society in Parliament today struck a discordant note on a suggestion that the Lokpal be given phone-tapping authority. "There is a suggestion that the authority (Lokpal) will be entitled to tapping phones. This is the area where I disagree seriously," Leader of the Opposition Arun Jaitley said in the Rajya Sabha. He said even in the existing set-up, the power to tap phones should be "exercised with great caution".
Source : http://www.hindustantimes.com/News-Feed/newdelhi/BJP-against-phone-tapping-powers-to-Lokpal/Article1-738545.aspx


Here I have Some Questions :
It is hidden truth that corruption is very high in India. And it is everywhere, But somewhere it is very high and somewhere at lower level.


If whole system is corrupt then where a AAM ADMI will go to register his/her complaint. (Note - If, I am not blaming any body)

It can be reduce through various means:
We can implement a tranparent online system, where information/status will display to applicant.

In interviews (Government Services Selection) a Videography shuold takes place. And Interviewer should answerable for marks/selection.

Third Party (A different body other than existing) inspection to particular department, Knowing there problems. (As sometimes Government Officers are working under pressure and there decisions/workings afftected.

Third Party Examination System to know Qualification/Working of Government Employee and to be dispalayed online/Internet for Public.

Third Part performance  (Public/Persons/Citizens: For which Government is working) voting system, And that can be displayed online to know working/ performance of employees.

etc. etc.