Showing posts with label Big Boss. Show all posts
Showing posts with label Big Boss. Show all posts

Wednesday, November 9, 2011

Swami Agnivesh in Big Boss 5

Swami Agnivesh in Big Boss 5

Swami Agniveshi about Nari  in Big Boss - Nari tum kewal shradhha ho (
नारी  तुम  केवल  श्रद्धा   हो  ) and saying fit for shardha Sharma


See news and what people/politicians are saying -
नई दिल्ली.बिग बॉस के घर पहुंचे स्वामी अग्निवेश को लेकर ट्विटर पर खूब चुटकियां ली जा रही हैं। वैसे तो स्वामी जी हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं। एक वीडियो के चलते उन्हें टीम अन्ना से बाहर होना पड़ा था अब देखना यह है कि बिग बॉस के घर में वो क्या गुल खिलाएंगे। बिग बॉस में वो जो भी करें लेकिन उन्हें लेकर बाहर खूब हलचल है।


पढ़िए कुछ खास ट्वीट्स और बयान
कमाल खानः स्वामी अग्निवेश जी ने अपना पेशा बदल लिया है। अब वो सामाजिक कार्यकर्ता से अभिनेता बन गए हैं। मैं फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्वागत करता हूं। सच में वो बहुत अच्छे अभिनेता हैं

मुख्तार अब्बास नकवीः अग्निवेश एक व्यावसायिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और उस कार्यक्रम की व्यावसायिक जरूरतों के हिसाब से ही टिप्पणियां कर रहे हैं।

अन्ना हजारेः मुझे पता नहीं है मामला क्या है, जानकारी होने पर ही कुछ बोलूंगा।

शिव अरूरः जब स्वामी अग्निवेश बिग बॉस से बाहर आएंगे तो वो सिर्फ अग्निवेश रहेंगे। स्वामी-शामी भूल जाओ।

चेतन भगतःबिग बॉस में स्वामी अग्निवेश? क्या भारत से अलग किसी और देश में ऐसे मजाक हो सकते हैं?

सुधीर तैलांगःटीम अन्ना से बाहर होकर अग्निवेश ने टीम शक्ति कपूर ज्वाइन कर ली है।

उमर अब्दुल्लाहःस्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में जा रहे हैं। मैं ऐसी उम्मीद नहीं कर रहा था और अब उन्हें देखने का इंतेजार कर रहा हूं।

मिलिंद देवड़ाःस्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में हैं। मैं बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और अन्ना हजारे को वहां देखने का इंतेजार कर रहा हूं।

कुछ और ट्वीट्स पर ट्विटर पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। उन पर भी डालिए एक नजर।

स्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में पैसे के लिए नहीं गए हैं, उन्हें बिग बॉस के घर की जासूसी करने के लिए भेजा गया है।

आईएसी एक्टिविस्ट अब बिग बॉस में स्वामी अग्निवेश के लिए वोट करेंगे ताकि वो बिग बॉस के घर में बनें रहें और आंदोलन चलता रहे।

स्वामी अग्निवेश बाइक चलाना भी सीख रहे हैं ताकि अगली बार रोडीज में आ सकें।

स्वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में हैं। वो वहां पैसे के लिए नहीं बल्कि माल के लिए हैं।


News source : http://www.bhaskar.com/article/NAT-agnivesh-in-bigg-boss-read-funny-reactions-on-twitter-2552129.html
-------------------------------
हसिनाओं पर रंग जमाएंगे या उनके रंग में रंग जाएंगे स्वामी अगि्नवेश!


मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अगि्नवेश अब टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। स्वामी अगि्नवेश की इस कार्यक्रम में वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो रही है। स्वामी अगि्नवेश अब बिग बॉस की सुंदरियों के बीच रह पाएंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

स्वामी के इस फैसले ने कई विवाद खडे कर दिए हैं। गौरतलब है कि बि बॉस के घर में आए दिन झगडे होते रहते हैं और वहां रह रही बालाएं बला बन जाती हैं। स्वामी अगि्नवेश का कहना है कि वे बिग बॉस शो के जरिए युवाओं तक अपनी बात पहुंचाएंगे। साथ ही अग्निवेश टीम अन्ना में मतभेद और आंदोलन में पारदर्शिता की कमी को लेकर अपने विचार भी रखेंगे।

लेकिन स्वामी का सामना जब सुंदरियों से होगा तो क्या वे उनके सामने टिक पाएंगे। क्या वे अपनी बातों का असर उन पर डाल पाएंगे या खुद उनके रंग में रंग जाएंगे। अग्निवेश को उम्मीद है कि वह लंबे समय तक शो का हिस्सा बने रहेंगे।

अग्निवेश का कहना है कि बिग बॉस में हिस्सा लेना अपने आप में चुनौती है। यह मध्य वर्ग तक पहुंचने की कोशिश है ताकि वह इस वर्ग को बता सके कि उनका क्या स्टैंड है। बिग बॉस के घर में अग्निवेश को ध्यान और योग के लिए समय दिया जाएगा। लेकिन उन्हें सभी के साथ बेडरूम, बाथरूम और लिविंग रूम शेयर करना प़डेगा।

News Source : http://www.khaskhabar.com/swami-agnivesh-in-big-boss-112011081140402543.html.
-----------------------------------------

Who is Swami Agnivesh -
********
Awards :

Rajiv Gandhi National Sadbhavana Award - Delhi, India, 2004 (Religious & Communal Harmony Award 2004)
Right Livelihood Award 2004 - Sweden
M.A.Thomas National Rights Award 2006, Bangalore, India
**********
Agnivesh (born September 21, 1939) is an Indian social worker, self-titled Arya Samaj scholar, and a Hindu social activist. He is best known for his work against bonded labour through the Bonded Labour Liberation Front, which he founded in 1981. Agnivesh also founded and became president of the World Council of Arya Samaj, which he describes as an associate of the original Arya Samaj, and served as the chairperson of the United Nations Voluntary Trust Fund on Contemporary Forms of Slavery from 2001 to 2004

Born as Shyam Vepa Rao on September 21, 1939, in Sakti, Chhattisgarh.


Agnivesh received his degrees in Law and Economics in Calcutta;[4] thereafter he worked as a lecturer of Business Management at St. Xavier's College, Calcutta, from 1963 to 1968

Politics :
In 1970, Agnivesh founded Arya Sabha, a political party based on Arya Samaj principles as he himself formulated in his 1974 book, Vaidik Samajvad.


Agnivesh became a member of the Legislative Assembly of Haryana in 1977, and served as a State Minister for Education from 1979 to 1982. In 1981, while still a minister, he founded the Bonded Labour Liberation Front, which continues to raise issues bonded labour in India, especially in the quarries in and around Delhi; he remains the chairperson of the organization.After leaving the Ministry, he was arrested twice, spending a total of 14 months in jail on charges of subversion and murder, of which he was later acquitted.

In March 2011, Maoist forces killed three members of the Chhattisgarh security and police forces; subsequently, the security forces allegedly attacked and burned a Maoist village. When Agnivesh and his organization attempted to bring relief aid to the Maoists, a large demonstration attacked their cars with stones, claiming that the Maoists had killed many security forces over the last year.
Agnivesh took part in the anti-corruption protests in India in August 2011. Later, he voluntarily stepped out of the protests, claiming that other protesters humiliated and conspired against him. A couple of days later, a video showing Agnivesh speaking to a purported minister of Govt. of India and asking the Govt. to act tough on "adamant" protesters, was circulated in the Indian media and the internet. Agnivesh claimed innocence, saying that the video was doctored. Meanwhile Agnivesh entered Big Boss, a TV realiity show on November 8, 2011

Saturday, October 8, 2011

Sex change is better than to live between 13 Females in Big Boss 5, Poor - Shakti Kapoor

बिग बॉस -5  में 13 महिलाओं के बीच अकेले रहने के बजाय अपना सेक्स चेंज करवाना ज्यादा बेहतर समझूंगा - चंकी पांडे
( Sex change is better than to live between 13 Females in Big Boss 5, Poor - Shakti Kapoor )


फिल्मों में अपने चुलबुले किरदार के लिए मशहूर चंकी पांडे बिग बॉस -5 में 13 महिलाएं के बीच बिग बॉस के घर में बंद शक्ति कपूर के लिए दुखी हैं।


शुक्रवार को अपनी फिल्म ' रास्कल्स ' के रिलीज के मौके पर चंकी पांडे अलग ही मूड में थे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस -5 में 13 महिलाओं के बीच में रहना पसंद करेंगे ?, तो चंकी पांडे का जवाब था , ' मैं 13 महिलाओं के बीच अकेले रहने के बजाय अपना सेक्स चेंज करवाना ज्यादा बेहतर समझूंगा। बेचारे शक्ति कपूर की तो हालत पतली है। '


उन्होंने कहा , ' वहां ' स्कोर ' करने की कोई गुंजाइश नहीं है। यह कुछ ऐसा ही है कि आपके चारों तरफ पानी है , लेकिन पीने को एक बूंद नहीं है। बिग बॉस में शक्ति कपूर कोई आऊऊऊ जैसी हरकत नहीं करने जा रहे हैं। '
News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10268523.cms