Monday, November 3, 2008

General Knowledge Question Bank for Central Bank & United Bank of India

General Knowledge Question Bank for Central Bank & United Bank of India
(To be held on 23/11/2008 & 21/12/2008)

Books & Writer
The Search for Al-Qaeda - Bruce RiedelStuffed and Served : What lies behind the world food crisis - Raj Patel
The Duel: Pakistan on the flight path of American power - Tariq Ali
The Immigrant - Manju KapurEast of the Sun - Julia GregsonThe Zoya factor - Anuja ChauhanA Blue Hand - The beats in India - Deborah Baker
India on Television: How satellite news channels have changed the way we think and act - Nalin Mehta

------------------------------------------------------------------------------------------

The amount of bailout package announced by the US govt for AIG (America International Group) - $85 bn ( borrowing from US Fedral Reserves )
The veteran cricketer who has been decorated with the rank of honorary Lieutenant Colonel in the Territorial Army - Kapil DevAccording to Transparency International , the least corrupt country in the world - Denmark- Most Corrupt - Somalia (Rank 180)-India's Position - 85th
World Tourism Day is observed on - 27 september
One of the largest US banks which has collapsed under the weight of its enormous bad debts on the motgage market - Washington Mutual
The legendary Hollywood actor who died on Sep 26 - Paul Newman
The third manned spacecraft which was launched by China on Sep 25 - Shenzhou
GDP growth dips to 7.9 % in first quarterIndia's GDP (Gross Domestic Product) growth dipped to 7.9 % in the first quarter this fiscal from 9.2 per cent in the same quarter of 2007, mainly owing to slippages in manufacturing and other sectors in the wake of inflationary pressure and high interest rates.
While the growth in the manufacturing sector almost halved to 5.6 per cent during Apr-Jun this fiscal from 10.9 per cent in the same quarter of 2007-08.
The growth in electricity, gas and water also slumped to 2.6 per cent from 7.9 per cent.The farm sector also eased, through moderately , to three per cent from a high base of 4.4 per cent.It was the construction sector with a growth of 11.4 per cent as compared to 7.7 per cent in the previos fiscal that stemmed a furthur fall in the GDP growth.
300% pay hike for President, Vice President and Governor of India
A meeting of the Cabinet Commitee on Economic Affairs (CCEA) chaired by Prime Minister Manmohan Singh, approved the proposal to increase their monthly emolouments .
The emoluments for the President have been raised from Rs. 50,000 to Rs 1.5 lakh , for the Vice President from Rs. 40,000 to Rs 1.25 lakh and for the Governors from Rs. 36,000 to Rs. 1.10 lakh
The CCEA also rationalised post-retirement benefits to the former Presidents. the former Vice-Presidents and there spouses.

Tuesday, August 12, 2008

जन गण मन अधिनायक (राष्ट्रगान) National Antheme India

जन गण मन अधिनायक (राष्ट्रगान) National Antheme India


राष्ट्रगान के गायन की अवधि लगभग 52 सेकेन्ड है
जन गण मन, भारत का राष्ट्रगान बंगाली में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था । भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम्‌ है ।


संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रुप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था। इसे सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 में काग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। पूरे गान में ५ (5) पद हैं।


जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंग
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशिष मागे
गाहे तव जय गाथा
जन गण मंगल दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे
जय जय जय जय हे

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा ।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा ।।
गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में ।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा ।। सारे...
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का ।
वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा ।। सारे...
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ ।
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा ।।सारे....
ऐ आब-ए-रौंद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको ।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवां हमारा ।। सारे...
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा ।। सारे...
यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहाँ से ।
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशां हमारा ।।सारे...
कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी ।
सिदयों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा ।। सारे...
'इक़बाल' कोई मरहूम, अपना नहीं जहाँ में ।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहां हमारा ।। सारे...

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा (National Song Collection India)

National Songs : India


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी वो गुलिस्तां हमारा

परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमां का

वो संतरी हमारा वो पासबां हमारा

गोदी में खेलती हैं जिसके हज़ारों नदियाँ

गुलशन है जिसके दम से रश्क–ए–जिनां हमारा

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

                                
                                  हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा

                               — मुहम्मद इक़बाल

To Buy Book for  Sare Jahan Se Accha - Sare Jahan Se Achcha - Selection of Iqbal's Poetry (Urdu)

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊँचा रहे हमारा
सदा शक्ति बरसाने वालाप्रेम सुधा सरसाने वालावीरों को हरषाने वालामातृभूमि का तन-मन साराझंडा ऊँचा रहे हमारा
स्वतंत्रता के भीषण रण मेंलखकर जोश बढ़े क्षण क्षण मेंकाँपे शत्रु देखकर मन मेंमिट जावे भय संकट साराझंडा ऊँचा रहे हमारा

इस झंडे के नीचे निर्भयहो स्वराज जनता का निश्चयबोलो भारत माता की जयस्वतंत्रता ही ध्येय हमाराझंडा ऊँचा रहे हमारा

आओ प्यारे वीरों आओदेश जाति पर बलि बलि जाओएक साथ सब मिलकर गाओप्यारा भारत देश हमाराझंडा ऊँचा रहे हमारा


इसकी शान न जाने पावेचाहे जान भले ही जावेविश्व विजय करके दिखलावेझंडा ऊँचा रहे हमारा
— श्यामलाल गुप्त पार्षद

Monday, August 11, 2008

Abhinav Bindra becomes Crorepati : First individual to get Gold in Olympic

Abhinav Bindra & Awards

Abhinav Bindra becomes Millionaire after creating historical moment for India to win Gold Medal in Beijing Olymics 2008.
Abhinav win Gold in 10-metre air rifle event and he awarded -
Badal announces Rs 1 crore
Karnataka: Rs 10 lakh
Tamil Nadu: Rs 5 lakh
Bihar: Rs 11 lakh
Pune MC: Rs 5 lakh

Abhinav Bindra : Historical Moment for India in Beijing Olympics

Chandigarh Boy Abhinav Bindra creates history for India to win Gold Medal for India.
Haryana Gov awarded 25 lakh rupees as award : see link
last Gold medal was of - Men's Hockey team won the gold at the 1980 Moscow Olympics.
And after 28 years India wins a Gold medal in olympics.
Abhinav Bindra : a winner of six gold medals at various international game competition in 2001.
Abhinav Bindra : winner of Rajiv Gandhi Khel Ratna award for the year 2001-2002, Arjuna award in 2001 etc.
In last olympic he is not getting any medal , and double trap shooter Rajyavardhan Singh Rathore win a silver medal. But this time he creates a memorable moment.

Congratulations : Abhinav Bindra

Monday, July 21, 2008

Amazing India

Nuclear Deal Crisis : UPA Goverment
Its really amazing as many parties opposing this deal while unable to find fault in this deal.
For nations interest such deals can be really helpful for country like India which is struggling for energy.
How can this communist party help. Does they help when China attacked over India.

Monday, January 14, 2008

Fresh IPO hit in the Indian Stock Market

New Fresh IPO Future Capital Group ( Kishore Biyani) comes between 11 Jan - 15 Jan, Reliance Power IPO one of the largest IPO hit the market between 15 Jan -18 Jan, And a government org IPO RITES IPO may also come.
So many IPO also wait to come in the market. Analyst say a large inflow of dollar may come in the market.
RBI intervene to maintain this dollar / rupee ratio as to see here. As expectation of $ 1 billion may come through FII.
In grey market Reliance Power IPO cost nearly double as to see here around 380 rupees more.
There is also some good expectation for Future Capital IPO.

Some people suggest if governments SEZ concept and Nuclear Power Agreement with US may successfull, stock exchange may reach to new height can cross 25000 BSE mark.

Tuesday, January 8, 2008

संता बंता प्रीतो करोड़पति चाचा

संता (बंता से)- यार बंता मेरी मंगनी टूटने वाली है।
प्रीतो ने मेरे साथ विवाह करने से इंकार कर दिया।

बंता (संता से)- क्या तुमने अपने करोड़पति चाचा के बारे में नहीं बताया?

संता- बताया तो था.. अब वह मेरी चाची है।

Sunday, January 6, 2008

नौकर चंदा बॉस

चंदा आए दिन ऑफिस में लेट आती थी।
एक दिन बॉस को गुस्सा आ गया।
उसने पूछा- हद है!
आखिर तुम हमेशा लेट क्यों आती हो।
चंदा बोली- मजबूरी है सर, मेरे पास कोई नौकर नहीं टिकता, इसलिए सारा काम खुद ही करना पड़ता है।

बॉस ने हमदर्दी से राय दी- तो तुम शादी क्यों नहीं कर लेती? आराम का जीवन, न मेहनत न टेंशन।

Friday, January 4, 2008

संता बंता खड्डे

बंता:संता सिंह जी!..ये खड्डा किसलिए खोदा जा रहा है?"

संता:ओ!..कुछ नहीं जी मुझे अमेरिका जाना है ना...इसलिए"

बंता:अमेरिका जाना है?"

संता:हाँ जी!.."

बंता:अमेरिका जाने के लिए खड्डा खोदना जरूरी है?

संता:ओ!..कर दी ना तूने अनाडियों वाली गल्ल...बेवाकूफ पॉसपोर्ट बनवाने के लिए फोटो चाहिए होती है कि नहीं?

बंता:फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...फोटो से खड्डे का क्या कनैक्शन है?

संता:अरे बेवाकूफ!पॉसपोर्ट फोटो में कमर के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूँ ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए

बंता:लेकिन यहाँ तो आप आलरैडी तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो...फिर ये चौथा क्यों?

संता:बेवाकूफ पॉसपोर्ट में चार फोटो लगानी पडती हैँ"

Thursday, January 3, 2008

लडकी लड़का

लड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं!
लडकी: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे?
लड़का: बिल्कुल नही!
लडकी: तो फिर रहने दो…

लडकी लड़का

लडकी : क्या तुम मुझे शादी के बाद भी इसी तरह प्यार करोगे ,
लड़का : हाँ अगर तुम्हारा पति इजाजत देगा तो …

अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है (Amitabh Bachhan - Humour/Joke)

अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है

यह बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन लम्बी बीमारी के बाद ठीक हुए थे …..एक दिन सुबह अपने ड्राईवर विजय से बोले “अरे भाई आज गाड़ी हम चलाएंगे ..”.
ड्राईवर , “पर साब आपकी तबियत ?..”
अमिताभ “अरी मेरी तबियत ठीक हो गई है विजय , अब मैं फिट हूँ …क्या डिस्को करके दिखाऊ….
और उसके बाद कार ले कर निकल गए ! कार वो बहुत तेज चला रहे थे ….
पहला रेड सिग्नल तोडे ………..दूसरा रेड सिग्नल तोडे ………..तीसरा रेड सिग्नल तोडे ………..



तब १ ट्राफिक हवलदार कार को रोका ,बोला कार को सड़क के किनारे रोको और “चलो साहब लाइसेंस दिखाओ PUC, गाड़ी के कागजात …बाहर निकालो ”
और अमिताभ को देखा “अरे अमिताभ बच्चन ?!!!” वह उन्हें देखकर बहुत आश्चर्य चकित हुआ ….
…..
तब उसने तुरंत वायरलेस पर अपने सीनियर को बोला ….
“सर आप जल्दी यह आये नाके पर …”
सर : “क्यों क्या हुआ ??”
हवालदार : “सर एक गाड़ी ने सिग्नल तोडा है और मैंने उस गाड़ी को किनारे रोक रखा है ”
सर : “तो फिर ?”
हवालदार : “सर , उस गाड़ी का मालिक बहुत बड़ा आदमी है सर …. मैं उसका चालान नही फाड़ सकता आप ख़ुद यह आइये ..”







सर “कौन मालिक है उस गाड़ी का ??”
हवालदार : “वो तो पता नही सर पर उसने न सर …
लेकिन अमिताभ बच्चन को ड्राईवर रखा है ….”. … !!!!!!