National Songs : India
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी वो गुलिस्तां हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमां का
वो संतरी हमारा वो पासबां हमारा
गोदी में खेलती हैं जिसके हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिसके दम से रश्क–ए–जिनां हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा
— मुहम्मद इक़बाल
To Buy Book for Sare Jahan Se Accha - Sare Jahan Se Achcha - Selection of Iqbal's Poetry (Urdu)