Showing posts with label santa banta. Show all posts
Showing posts with label santa banta. Show all posts

Friday, August 5, 2011

New Humour Shole Basanti Dharmendar Amitabh Mausi in Infosys

New Humour Shole Basanti Dharmendar Amitabh Mausi in Infosys
Basanti ki Shadi , Mausi & Infosys Employee

Amitabh : Mausi ladka "Infosys" mein kaam karta hai…

Mausi : Hai raam…
----
Amitabh : Aajkal allocated bhi hai…
Mausi : To kya kabhi unallocated ( i.e. bench pe) bhi rahta hai????
-----
Amitabh : Ab C rating waalon ka allocation itni asaani se kahaan hota hai mausi
Mausi : To kya C rating bhi aati hai uski????
--------
Amitabh : Project manager se ladaai karne ke baad A ya uske upar ki rating to nahin na milti hai mausi…
Mausi : To kya ladaaku bhi hai????
-----
Amitabh : Ab onsite jaane ko na mile to ho jaati hai kabhi-kabhi anban …
Mausi : To kya onsite bhi nahin gayaa aaj tak????
------
Amitabh : Ab civil engineers ka Visa itni jaldi kahaan lagta hai mausi…
Mausi : To kya ladka civil engineer hai???? Engineering kaun se college se kiya hai????
-------
Amitabh : Bas uska pataa lagte hi hum aapko khabar kar denge!!!!!
Amitabh : To kya main rishta pakka samjhun mausi ??
Mausi : Bhale hi hamaari Basanti call center waale se shaadi kar le, par Infosys waale se kabhi nahin karegi…

Saturday, June 18, 2011

Husband Wife Naughty Jokes

Husband Wife Funny Jokes


1. Apni Biwi ko apni 100% kamai dene se 10% Sukh milta hai.
Kisi doosri ko apni kamai ka 10% dene pe 100% sukh milta hai
.... Paisa apka ... Faisla apka .. . Jaago Graahak Jaago !!!
----------
2. " Funny but true fact !! A woman worries about her future till she gets a husband, A man never worries about his future until he gets a wife !! .. What do u say?
---------
3. A Man before marriage is - Superman. After Marriage - Gentleman. 5
Years Later - Watchman. 10 Years later - Apne Hi Jaal Mein fasaa hua Spiderman.
-------------
4. Life me hamesha Haste raho,muskrate raho, gaate raho, gungunate
raho... taki tumhe dekh kar hi log samaj jaye k tum... " UNMARRIED" ho.
-----------
5. Wife- agar main kho gayi to tum kya karoge?
Husband - main TV aur newspaper mein Ad dunga ki jaha kahin bhi
ho.....
KHUSH RAHO
-----------------
6.Why love marriage is better dan Arranged???? B'coz a "KNOWN DEVIL"
is better dan an "UNKNOWN GHOST".
-------------
7. Wife: main tumhari yaad mein 2O din mein hi aadhi ho gayi hoon, mujhe lene kab aa rahe ho?
HUSBAND: 2O din aur ruk jaao.
--------------
8. A man gave an add in Matrimonial column "PATNI CHAHIYE"
He got 1000 replies all saying:- " Meri Le Ja...!" ''Meri Le Ja...!''
-------------
9. Husband to Hotel Manager: "Jaldi chalo! meri biwi khidki se kud kar jaan dena chahti hai"
 Manager: "What can I do?

Husband"Kamine, khidki nahi khul rahi hai."
----------------
10. Telling a lie is a
fault for a little boy,
an art for a lover,
 an accomplishment for a bachelor and
a Matter of Survival for a married man

Monday, June 13, 2011

संता और बंता (Santa Banta Joke)

संता और बंता (Santa Banta Joke in Hindi)

संता और बंता एक होटल में खाना खाने गये। संता ने आर्डर दिया और बैरे ने उन्हें खाना लाकर दिया। जैसे ही बैरे ने बंता को देखा वह आ6चर्य से बोला - अरे बंताजी आप ।



फिर वह होटल में मौजूद अन्य लोगों से बोला - अरे देखो आज हमारे होटल में बंताजी खाना खाने आये हैं। होटल का मैनेजर भी बंता को देखकर बहुत खु6ा हुआ और उसने बंता से हाथ मिलाया।


-तुम तो काफी मशहूर  हो ।

संता ने खाना खाते खाते बंता के कान में फुसफुसाया। - मैं दुनिया का सबसे प्रसिद्ध आदमी हूं।

बंता ने बताया । - नहीं यार । अब इतने भी मत बनो । ये कुछ लोग तुम्हें जानते हैं इसका मतलब यह नहीं कि तुम दुनिया के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति हो।

संता ने कहा । - हां ये सच है। तुम सिर्फ नाम बताओ । ऐसा कौन है जो मुझे नहीं जानता हो।
बंता ने जवाब दिया। - अच्छा । मैं दस हजार की शर्त लगाता हूं कि मुख्यमंत्री तुम्हें नहीं जानता होगा ।


संता ने कहा । - ठीक है चलो । बंता ने कहा और अगले ही दिन वे राजधानी पहुंच गये। वहां पहुंचने पर संता ने देखा कि मुख्यमंत्री ने बंता को देखते ही पहचान लिया और गले लगाया। फिर दो दिन मुख्यमंत्री के घर मेहमाननवाजी करने के बाद वे घर लौट आये। -
....
मैंने कहा था न कि मैं दुनिया का सबसे प्रसिद्ध आदमी हूं। अब तो मानते हो। - नहीं ।
...
हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री तुम्हें बिलकुल नहीं जानता होगा । अगर वह जानता हो तो मैं दुगने पैसे दूंगा। ....
अगले ही दिन वे दिल्ली में थे।
........
प्रधानमंत्री बड़ी बेतकल्लुफी से बंता से मिले । बोले - -कहां रहते हो बंता यार । तुम्हें देखे हुये तो जमाना बीत गया। फिर तीन दिनों तक प्रधानमंत्री के साथ गोल्फ खेलकर वे घर लौट आये।
----
संता हैरान था पर हार मानने को तैयार नहीं था। - मैं एक एक लाख रूपये देने को तैयार हूं अगर अमिताभ बच्चन तुम्हें पहचान ले तो। - ठीक है । जैसी तुम्हारी मर्जी । अगले दिन वे मुम्बई में अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे। बंता ने संता से बाहर लॉन में खड़े रहने को कहा और खुद अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद संता ने देखा कि अमिताभ बच्चन और बंता बाहों में बाहें डाले बालकनी में आ रहे हैं। बंता ने संता की ओर देखा और हाथ हिलाया।
--------
इसके बाद संता बेहोश होकर गिर पड़ा। बंता दौड़कर नीचे आया और पानी के छींटे देकर संता को होश  में लाने की  कोशिश करने लगा। -
.........------
संता, संता तुम्हें क्या हुआ ? उठो। संता ने धीरे से आंखें खोलीं और कहा - बंता तुम सचमुच दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आदमी हो। - मैंने तुमसे कहा था न पर तुम ही नहीं मानते थे।
..............
खैर ये बताओ कि जब मैं तुम्हें मुख्यमंत्री के घर ले गया तब तुम बेहो6ा नहीं हुये, प्रधानमंत्री के घर ले गया तब तुम्हें कुछ नहीं हुआ फिर अब ऐसा क्या हुआ कि तुम गिर पड़े।
-------------
संता ने धीरे से बताया - जब तुम ऊपर अमिताभ बच्चन के साथ बालकनी में खड़े थे तो एक आदमी जो मेरे बगल में खड़ा था उसने मुझसे क्या कहा जानते हो ? क्या कहा ?
-----------------....................
- बंता ने पूछा उसने कहा - संता ने बताया - वह कौन है जो बंता जी के साथ ऊपर बालकनी में खड़ा है।

Tuesday, January 8, 2008

संता बंता प्रीतो करोड़पति चाचा

संता (बंता से)- यार बंता मेरी मंगनी टूटने वाली है।
प्रीतो ने मेरे साथ विवाह करने से इंकार कर दिया।

बंता (संता से)- क्या तुमने अपने करोड़पति चाचा के बारे में नहीं बताया?

संता- बताया तो था.. अब वह मेरी चाची है।