Showing posts with label KBC Amitabh and Santa. Show all posts
Showing posts with label KBC Amitabh and Santa. Show all posts

Wednesday, October 26, 2011

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5'
केबीसी-5: बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़ रुपए
सुशील बने पंचकोटि महामनी (5 Crorepati)














'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में सबसे ज्यादा इनाम की राशि जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं।



पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर और टीचर सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह एपिसोड 2 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।


सुशील ने कहा कि वह अपनी घर की मरम्मत करवाने के लिए जरूरी रकम जीतने के इरादे से केबीसी में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन अब इतनी रकम मिल गई है कि नया घर ही बनवा लूंगा। सुशील ने कहा कि वह आगे पढ़ाई भी करना चाहते हैं।


केबीसी के सेट से ही बात करते हुए सुशील कुमार ने बताया कि कंपीटिशन की तैयारी की वजह से उन्हें इतना विश्वास था कि वे 12 ़5 लाख या 25 लाख तक की रकम अवश्य जीत लेंगे, लेकिन 5 करोड़ की जीत तो एक सपना ही है, जो अब सच लग रहा है। उनकी बातचीत में जीत की खुशी छलक रही थी। 1 करोड़ की रकम जीतने तक सुशील कुमार ने केवल दो लाइफ लाइन इस्तेमाल किए। अंतिम सवाल के जवाब में उन्होंने बाकी बची दोनों लाइफ लाइनों का इस्तेमाल किया। मोतिहारी के मुंशी सिंह कालेज से साइकोलोजी में एम ए कर चुके सुशील कुमार कंप्यूटर के छोटे-मोटे काम के अलावा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। अब उन्होंने मन बना लिया है कि दिल्ली जाएंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ यूपीएससी की तैयारी करेंगे।



चार महीने पहले सीमा पटेल से उनकी शादी हुई है। गरीबी के कारण वे अपनी बीवी के साथ कहीं घूमने नहीं जा सके हैं। बीवी के साथ घूमने-फिरने के अलावा उन्हें पहले अपने भाइयों का बिजनेश व्यवस्थित करना है। घर बनवाना है और भतीजे-भतीजियों की पढ़ाई की व्यवस्था करनी है। सुशील कुमार चाहते हैं कि उनके परिवार के सभी सदस्य अच्छी पढ़ाई करें। वे कहते हैं कि पढाई की वजह से ही मैं 5 करोड जीत सका।




मोतिहारी के हनुमान गढ़ी इलाके के हेनरी बाजार में वे अपने बाकी चार भाइयों और माता-पिता के साथ रहते हैं। बड़े भाइयों में से एक की छोटी दुकान है और दूसरे एलआईसी एजेंट हैं। रेलवे की नौकरी से संबंधित परीक्षा देने एक बार मुंबई आ चुके सुशील कुमार की इच्छा मुंबई घूमने की है। वे सबसे पहले सिद्धि विनायक जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया घर से चलते समय ही मैंने तय किया था कि मुंबई में सिद्धि विनायक और शिरडी के साईं बाबा का दर्शन करना है। इस बार कुछ नहीं भी जीतता तो भी इनके दर्शन करने जाता। सुशील कुमार को जीत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मुंबई में ही रूकना पड़ेगा। वे अपनी पत्‍‌नी और भाइयों के साथ मुंबई में ही दीवाली मनाएंगे।



सुशील कुमार को स्कूल में पढ़ा संस्कृत का श्लोक ठीक-ठीक याद नहीं आता, लेकिन वे अमिताभ बच्चन की तारीफ में उसी श्लोक की उक्ति दोहराते हैं कि फलदार पेड़ झुक जाते हैं। अमिताभ बच्चन इतने विनम्र हैं। उन्होंने मुझे सीने से लगाया और दिल से आशीर्वाद दिया। गदगद सुशील कुमार कहते हैं कि अमिताभी बच्चन से हाथ मिलाने और सीने लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। अब वे फुल कंफीडेंस से कंपीटिशन और इंटरव्यू फेस कर सकते हैं। सुशील कुमार मानते हैं कि बिहारियों को मौका मिले तो वे हर फील्ड में सबसे आगे रहेंगे।


केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था। 2004 में झारखंड के राहत तस्लीम ने भी 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता था।



मोतिहारी के नाका नंबर-दो के नकछेद टोले के रहने वाले सुशील कुमार बेतिया के चनपटिया में मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। चनपटिया में ही वह किराये के मकान में रहता है।

सुशील पांच भाइयों में तीसरे नंबर है। सबसे बड़ा भाई सुनील सातवीं पास है। छोटा अनिल इंटर तक प़ढा है। छोटा भाई सुधीर आइटीआई कर चुका है। सबसे छोटा भाई सुजीत शहर में ही एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है।


************---------------************--------------***************
Hailing from the state of Bihar, Sushil Kumar became the first person to win five crore rupees in the TV game show Kaun Banega Crorepati, on Tuesday.



A computer operator and tutor by profession, Kumar is the first person to win the coveted prize in this season of the show.

The host, Bollywood legend Amitabh Bachchan, praised Kumar for his determination and confidence.

“Today, he has come and won five crore in the show, which is the top prize. Any person can achieve a lot, if he takes upon any challenge and is determined to achieve something in life. He is a living example of this theory,” said Bachchan.

Kumar, a small-town man was pleasantly surprised to win the prize and was even happier to meet Bachchan, who is one of his favourite actors.

“I had not even thought that I would be able to win such a huge amount and I haven’t thought about what I am going to do. First of all, I don’t own a house; my house is not in a good shape. So, when I came here, I had thought that I would get my house renovated, but now I am going to get a new house,” said Kumar.

“It is a very big thing for me to meet Amitabh Bachchan. I used to see him on the television, so when I came here I touched his feet because I was unsure if I would be able to reach this stage, since ‘Fastest Finger First’ is very tough and there is no guarantee if one would play the game, even if he is very knowledgeable. So, I hugged him and I think this is a big achievement for me,” he added.

The young couple was moved to tears when Amitabh Bachchan handed Sushil his cheque of Rs. 5 crore. Even Big B was extremely excited about Sushil's winning. "You have created history. Your grit and determination has made you come so far in this show," Bachchan said.


"I am speechless. I am not able to think or react now. This is surely a dream come true but it is something that is yet to sink in. I hope my victory will inspire people living in small towns of Bihar," an overwhelmed Sushil said. Sushil made wise moves while answering the questions. His deftness and presence of mind saw him cross all the hurdles until he got stuck at the thirteenth question, which was about the colonial power that withdrew its involvement from the Nicobar Island in 1968.

Sushil was doubtful about the answer so he made use of two of his lifelines - Phone a Friend and Double Dip - and came up with the answer that won him the dream amount. As a youngster, Sushil wanted to take the civil services exams. He wanted to come to Delhi and prepare for the exams. However, he could not do so as he was unable to afford the expensive coaching classes in the Capital. Now, after having won the bounty, Sushil plans to enroll himself at a prominent coaching institute in Delhi and start preparing for his dream job.

But the first thing that he plans to do with the prize money is get a wellfurnished house for his wife, who has always dreamt of living in a lofty apartment. For the time being, though, Sushil is enjoying the attention showered by the media on him

Friday, August 5, 2011

New Humour Shole Basanti Dharmendar Amitabh Mausi in Infosys

New Humour Shole Basanti Dharmendar Amitabh Mausi in Infosys
Basanti ki Shadi , Mausi & Infosys Employee

Amitabh : Mausi ladka "Infosys" mein kaam karta hai…

Mausi : Hai raam…
----
Amitabh : Aajkal allocated bhi hai…
Mausi : To kya kabhi unallocated ( i.e. bench pe) bhi rahta hai????
-----
Amitabh : Ab C rating waalon ka allocation itni asaani se kahaan hota hai mausi
Mausi : To kya C rating bhi aati hai uski????
--------
Amitabh : Project manager se ladaai karne ke baad A ya uske upar ki rating to nahin na milti hai mausi…
Mausi : To kya ladaaku bhi hai????
-----
Amitabh : Ab onsite jaane ko na mile to ho jaati hai kabhi-kabhi anban …
Mausi : To kya onsite bhi nahin gayaa aaj tak????
------
Amitabh : Ab civil engineers ka Visa itni jaldi kahaan lagta hai mausi…
Mausi : To kya ladka civil engineer hai???? Engineering kaun se college se kiya hai????
-------
Amitabh : Bas uska pataa lagte hi hum aapko khabar kar denge!!!!!
Amitabh : To kya main rishta pakka samjhun mausi ??
Mausi : Bhale hi hamaari Basanti call center waale se shaadi kar le, par Infosys waale se kabhi nahin karegi…

Saturday, June 18, 2011

Husband Wife Naughty Jokes

Husband Wife Funny Jokes


1. Apni Biwi ko apni 100% kamai dene se 10% Sukh milta hai.
Kisi doosri ko apni kamai ka 10% dene pe 100% sukh milta hai
.... Paisa apka ... Faisla apka .. . Jaago Graahak Jaago !!!
----------
2. " Funny but true fact !! A woman worries about her future till she gets a husband, A man never worries about his future until he gets a wife !! .. What do u say?
---------
3. A Man before marriage is - Superman. After Marriage - Gentleman. 5
Years Later - Watchman. 10 Years later - Apne Hi Jaal Mein fasaa hua Spiderman.
-------------
4. Life me hamesha Haste raho,muskrate raho, gaate raho, gungunate
raho... taki tumhe dekh kar hi log samaj jaye k tum... " UNMARRIED" ho.
-----------
5. Wife- agar main kho gayi to tum kya karoge?
Husband - main TV aur newspaper mein Ad dunga ki jaha kahin bhi
ho.....
KHUSH RAHO
-----------------
6.Why love marriage is better dan Arranged???? B'coz a "KNOWN DEVIL"
is better dan an "UNKNOWN GHOST".
-------------
7. Wife: main tumhari yaad mein 2O din mein hi aadhi ho gayi hoon, mujhe lene kab aa rahe ho?
HUSBAND: 2O din aur ruk jaao.
--------------
8. A man gave an add in Matrimonial column "PATNI CHAHIYE"
He got 1000 replies all saying:- " Meri Le Ja...!" ''Meri Le Ja...!''
-------------
9. Husband to Hotel Manager: "Jaldi chalo! meri biwi khidki se kud kar jaan dena chahti hai"
 Manager: "What can I do?

Husband"Kamine, khidki nahi khul rahi hai."
----------------
10. Telling a lie is a
fault for a little boy,
an art for a lover,
 an accomplishment for a bachelor and
a Matter of Survival for a married man

Monday, June 13, 2011

संता और बंता (Santa Banta Joke)

संता और बंता (Santa Banta Joke in Hindi)

संता और बंता एक होटल में खाना खाने गये। संता ने आर्डर दिया और बैरे ने उन्हें खाना लाकर दिया। जैसे ही बैरे ने बंता को देखा वह आ6चर्य से बोला - अरे बंताजी आप ।



फिर वह होटल में मौजूद अन्य लोगों से बोला - अरे देखो आज हमारे होटल में बंताजी खाना खाने आये हैं। होटल का मैनेजर भी बंता को देखकर बहुत खु6ा हुआ और उसने बंता से हाथ मिलाया।


-तुम तो काफी मशहूर  हो ।

संता ने खाना खाते खाते बंता के कान में फुसफुसाया। - मैं दुनिया का सबसे प्रसिद्ध आदमी हूं।

बंता ने बताया । - नहीं यार । अब इतने भी मत बनो । ये कुछ लोग तुम्हें जानते हैं इसका मतलब यह नहीं कि तुम दुनिया के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति हो।

संता ने कहा । - हां ये सच है। तुम सिर्फ नाम बताओ । ऐसा कौन है जो मुझे नहीं जानता हो।
बंता ने जवाब दिया। - अच्छा । मैं दस हजार की शर्त लगाता हूं कि मुख्यमंत्री तुम्हें नहीं जानता होगा ।


संता ने कहा । - ठीक है चलो । बंता ने कहा और अगले ही दिन वे राजधानी पहुंच गये। वहां पहुंचने पर संता ने देखा कि मुख्यमंत्री ने बंता को देखते ही पहचान लिया और गले लगाया। फिर दो दिन मुख्यमंत्री के घर मेहमाननवाजी करने के बाद वे घर लौट आये। -
....
मैंने कहा था न कि मैं दुनिया का सबसे प्रसिद्ध आदमी हूं। अब तो मानते हो। - नहीं ।
...
हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री तुम्हें बिलकुल नहीं जानता होगा । अगर वह जानता हो तो मैं दुगने पैसे दूंगा। ....
अगले ही दिन वे दिल्ली में थे।
........
प्रधानमंत्री बड़ी बेतकल्लुफी से बंता से मिले । बोले - -कहां रहते हो बंता यार । तुम्हें देखे हुये तो जमाना बीत गया। फिर तीन दिनों तक प्रधानमंत्री के साथ गोल्फ खेलकर वे घर लौट आये।
----
संता हैरान था पर हार मानने को तैयार नहीं था। - मैं एक एक लाख रूपये देने को तैयार हूं अगर अमिताभ बच्चन तुम्हें पहचान ले तो। - ठीक है । जैसी तुम्हारी मर्जी । अगले दिन वे मुम्बई में अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे। बंता ने संता से बाहर लॉन में खड़े रहने को कहा और खुद अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद संता ने देखा कि अमिताभ बच्चन और बंता बाहों में बाहें डाले बालकनी में आ रहे हैं। बंता ने संता की ओर देखा और हाथ हिलाया।
--------
इसके बाद संता बेहोश होकर गिर पड़ा। बंता दौड़कर नीचे आया और पानी के छींटे देकर संता को होश  में लाने की  कोशिश करने लगा। -
.........------
संता, संता तुम्हें क्या हुआ ? उठो। संता ने धीरे से आंखें खोलीं और कहा - बंता तुम सचमुच दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आदमी हो। - मैंने तुमसे कहा था न पर तुम ही नहीं मानते थे।
..............
खैर ये बताओ कि जब मैं तुम्हें मुख्यमंत्री के घर ले गया तब तुम बेहो6ा नहीं हुये, प्रधानमंत्री के घर ले गया तब तुम्हें कुछ नहीं हुआ फिर अब ऐसा क्या हुआ कि तुम गिर पड़े।
-------------
संता ने धीरे से बताया - जब तुम ऊपर अमिताभ बच्चन के साथ बालकनी में खड़े थे तो एक आदमी जो मेरे बगल में खड़ा था उसने मुझसे क्या कहा जानते हो ? क्या कहा ?
-----------------....................
- बंता ने पूछा उसने कहा - संता ने बताया - वह कौन है जो बंता जी के साथ ऊपर बालकनी में खड़ा है।

Tuesday, April 12, 2011

Who is the Father of Abhishek Bachhan - KBC Amitabh & Santa

Who is the Father of Abhishek Bachhan - KBC(Kaun Banega Karorepati) Amitabh & Santa

Amitabh : Apka 13th question 25 lakh ke leye yeh raha apke samne..
Contestant Santa Singh is tensed.
Amitabh : Who is the father of Abhishek Bacchan




ON Computer Screen:

A. Amitabh Bacchan B. Laloo Prasad Yadav
C. Azharuddin D. General Perverz Musharaff .


Amitabh : Apka kya jawab hai ?! ( He is quite sure that Santa will opt for A)
But Santa is still confused.


Amitabh : Apke pas do life line hai..50:50 and phone a friend.
Santa: I think it is A, but am not sure.


Amitabh : Not sure... Hmmm ap kya karna chahenge?
Santa : I would like to use 50:50?


Amitabh: Ok computer , 2 galat javabo ko mita de..

Computer after deleting two names, leaves two options which are: -
B. Laloo Prasad Yadav.
C. Moh. Azharuddin.


Amitabh is confused and tensed thinks how come the computer has made this
mistake But as is said in bollywood the show must go on.
Now Santa is confused.
Santa: I would like to use the last life line phone a friend..
Amitabh : Ap kisko phone karna chahenge?
Santa : "Mein Jaya Bachan ji ko phone karna chahoonga...."


Amitabh Fainted !!!!!
And the call is now connected to Jayabachan and listen ......
Santa asked the question to Jaya.
Santa : " Jayaji , Who is the father of Abhishek Bacchan ?
Jaya Bachan: Give me the options!!!!!!