Wednesday, October 26, 2011

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5'
केबीसी-5: बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़ रुपए
सुशील बने पंचकोटि महामनी (5 Crorepati)














'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में सबसे ज्यादा इनाम की राशि जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं।



पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर और टीचर सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह एपिसोड 2 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।


सुशील ने कहा कि वह अपनी घर की मरम्मत करवाने के लिए जरूरी रकम जीतने के इरादे से केबीसी में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन अब इतनी रकम मिल गई है कि नया घर ही बनवा लूंगा। सुशील ने कहा कि वह आगे पढ़ाई भी करना चाहते हैं।


केबीसी के सेट से ही बात करते हुए सुशील कुमार ने बताया कि कंपीटिशन की तैयारी की वजह से उन्हें इतना विश्वास था कि वे 12 ़5 लाख या 25 लाख तक की रकम अवश्य जीत लेंगे, लेकिन 5 करोड़ की जीत तो एक सपना ही है, जो अब सच लग रहा है। उनकी बातचीत में जीत की खुशी छलक रही थी। 1 करोड़ की रकम जीतने तक सुशील कुमार ने केवल दो लाइफ लाइन इस्तेमाल किए। अंतिम सवाल के जवाब में उन्होंने बाकी बची दोनों लाइफ लाइनों का इस्तेमाल किया। मोतिहारी के मुंशी सिंह कालेज से साइकोलोजी में एम ए कर चुके सुशील कुमार कंप्यूटर के छोटे-मोटे काम के अलावा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। अब उन्होंने मन बना लिया है कि दिल्ली जाएंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ यूपीएससी की तैयारी करेंगे।



चार महीने पहले सीमा पटेल से उनकी शादी हुई है। गरीबी के कारण वे अपनी बीवी के साथ कहीं घूमने नहीं जा सके हैं। बीवी के साथ घूमने-फिरने के अलावा उन्हें पहले अपने भाइयों का बिजनेश व्यवस्थित करना है। घर बनवाना है और भतीजे-भतीजियों की पढ़ाई की व्यवस्था करनी है। सुशील कुमार चाहते हैं कि उनके परिवार के सभी सदस्य अच्छी पढ़ाई करें। वे कहते हैं कि पढाई की वजह से ही मैं 5 करोड जीत सका।




मोतिहारी के हनुमान गढ़ी इलाके के हेनरी बाजार में वे अपने बाकी चार भाइयों और माता-पिता के साथ रहते हैं। बड़े भाइयों में से एक की छोटी दुकान है और दूसरे एलआईसी एजेंट हैं। रेलवे की नौकरी से संबंधित परीक्षा देने एक बार मुंबई आ चुके सुशील कुमार की इच्छा मुंबई घूमने की है। वे सबसे पहले सिद्धि विनायक जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया घर से चलते समय ही मैंने तय किया था कि मुंबई में सिद्धि विनायक और शिरडी के साईं बाबा का दर्शन करना है। इस बार कुछ नहीं भी जीतता तो भी इनके दर्शन करने जाता। सुशील कुमार को जीत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मुंबई में ही रूकना पड़ेगा। वे अपनी पत्‍‌नी और भाइयों के साथ मुंबई में ही दीवाली मनाएंगे।



सुशील कुमार को स्कूल में पढ़ा संस्कृत का श्लोक ठीक-ठीक याद नहीं आता, लेकिन वे अमिताभ बच्चन की तारीफ में उसी श्लोक की उक्ति दोहराते हैं कि फलदार पेड़ झुक जाते हैं। अमिताभ बच्चन इतने विनम्र हैं। उन्होंने मुझे सीने से लगाया और दिल से आशीर्वाद दिया। गदगद सुशील कुमार कहते हैं कि अमिताभी बच्चन से हाथ मिलाने और सीने लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। अब वे फुल कंफीडेंस से कंपीटिशन और इंटरव्यू फेस कर सकते हैं। सुशील कुमार मानते हैं कि बिहारियों को मौका मिले तो वे हर फील्ड में सबसे आगे रहेंगे।


केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था। 2004 में झारखंड के राहत तस्लीम ने भी 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता था।



मोतिहारी के नाका नंबर-दो के नकछेद टोले के रहने वाले सुशील कुमार बेतिया के चनपटिया में मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। चनपटिया में ही वह किराये के मकान में रहता है।

सुशील पांच भाइयों में तीसरे नंबर है। सबसे बड़ा भाई सुनील सातवीं पास है। छोटा अनिल इंटर तक प़ढा है। छोटा भाई सुधीर आइटीआई कर चुका है। सबसे छोटा भाई सुजीत शहर में ही एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है।


************---------------************--------------***************
Hailing from the state of Bihar, Sushil Kumar became the first person to win five crore rupees in the TV game show Kaun Banega Crorepati, on Tuesday.



A computer operator and tutor by profession, Kumar is the first person to win the coveted prize in this season of the show.

The host, Bollywood legend Amitabh Bachchan, praised Kumar for his determination and confidence.

“Today, he has come and won five crore in the show, which is the top prize. Any person can achieve a lot, if he takes upon any challenge and is determined to achieve something in life. He is a living example of this theory,” said Bachchan.

Kumar, a small-town man was pleasantly surprised to win the prize and was even happier to meet Bachchan, who is one of his favourite actors.

“I had not even thought that I would be able to win such a huge amount and I haven’t thought about what I am going to do. First of all, I don’t own a house; my house is not in a good shape. So, when I came here, I had thought that I would get my house renovated, but now I am going to get a new house,” said Kumar.

“It is a very big thing for me to meet Amitabh Bachchan. I used to see him on the television, so when I came here I touched his feet because I was unsure if I would be able to reach this stage, since ‘Fastest Finger First’ is very tough and there is no guarantee if one would play the game, even if he is very knowledgeable. So, I hugged him and I think this is a big achievement for me,” he added.

The young couple was moved to tears when Amitabh Bachchan handed Sushil his cheque of Rs. 5 crore. Even Big B was extremely excited about Sushil's winning. "You have created history. Your grit and determination has made you come so far in this show," Bachchan said.


"I am speechless. I am not able to think or react now. This is surely a dream come true but it is something that is yet to sink in. I hope my victory will inspire people living in small towns of Bihar," an overwhelmed Sushil said. Sushil made wise moves while answering the questions. His deftness and presence of mind saw him cross all the hurdles until he got stuck at the thirteenth question, which was about the colonial power that withdrew its involvement from the Nicobar Island in 1968.

Sushil was doubtful about the answer so he made use of two of his lifelines - Phone a Friend and Double Dip - and came up with the answer that won him the dream amount. As a youngster, Sushil wanted to take the civil services exams. He wanted to come to Delhi and prepare for the exams. However, he could not do so as he was unable to afford the expensive coaching classes in the Capital. Now, after having won the bounty, Sushil plans to enroll himself at a prominent coaching institute in Delhi and start preparing for his dream job.

But the first thing that he plans to do with the prize money is get a wellfurnished house for his wife, who has always dreamt of living in a lofty apartment. For the time being, though, Sushil is enjoying the attention showered by the media on him

No comments: