Showing posts with label Movie Review Mosam. Show all posts
Showing posts with label Movie Review Mosam. Show all posts

Monday, August 25, 2014

MADHUR BHANDARKAR FILM - CALENDAR GIRLS FIRST LOOK LEAKED

मधुर की 'कैलेंडर गर्ल्स' का फर्स्ट लुक लीक
MADHUR BHANDARKAR FILM - CALENDAR GIRLS FIRST LOOK LEAKED


 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडाकर आजकल काफी चर्चा बटोरने में लगे हैं. वह अपनी आनेवाली इस फिल्म में काफी गोपनीयता से काम कर रहे हैं. खबरों से पता चला है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन लाने की मंजूरी नहीं है.







डायरेक्टर मधुर भंडाकर अपनी अगली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर खासी गोपनीयता बरत रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सेट पर किसी को भी कैमरा या मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं है. इसकी वजह यह है कि मधुर अपनी फिल्म का लुक और इसकी लीड पांच एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल प्रचार नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि यह भी प्रचार का एक तरीका है कि फिल्म के लुक को लेकर लोगों में सुगबुगाहट तो रहे, मगर सब कुछ ओपन न हो जाए. फिर भी एक बॉलीवुड गॉसिप साइट ने फिल्म के फर्स्ट लुक को आउट कर ही दिया


वो इस फिल्म का लुक और इसकी लीड पांच एक्ट्रेस को लेकर फिलहाल प्रचार नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि ये फिल्म के प्रमोशन करने का एक बेहतर तरीका है लेकिन लाख छिपाए रखने के बावजूद इस फिल्म का फर्स्ट लुक लीक हो ही गया है.

'कैलेंडर गर्ल्स' में पांच यंग मॉडल्स गोल्डन बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. बताया जाता है कि इन मॉडल्स को मधुर ने देश के पांच दूसरे-दूसरे शहरों से पंसद किया है. कुछ तो मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बना चुकी हैं, जबकि कुछ शुरुआती दौर से गुजर रही हैं. ये मॉडल्स कौन हैं, इस बारे में अभी मधुर ने मीडिया से चुप्पी साध रखी है. 

कहानी में एक खास कैलेंडर शूट के लिए टैलेंट हंट होता है. इसके लिए पांच मॉडल चुनी जाती हैं. इस ग्लैमर कैलेंडर शूट के बाद इन मॉडल्स की लाइफ बदल जाती है. उनके हिस्से में पैसा, शोहरत और बहुत कुछ आता है. सब इसको अलग-अलग ढंग से हैंडल करती हैं.

इससे पहले मधुर भंडाकर ग्लमैर इंडस्ट्री के लिए 'फैशन' और 'हीरोइन' नाम की फिल्में बना चुके हैं. इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.


Friday, September 23, 2011

Film Review - Movie - Mousam

Film Review - Movie - Mousam


As per news source - A mixed response received from public for Maousam Movie.

 Maousam  is a slow and lengthy Movie : Viewers comment

However Movie Mosam :
'मौसम' ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस से बटोरे 9 करोड़





मूवीः मौसम

कलाकार : शाहिद कपूर , सोनम कपूर , अदिति शर्मा , अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा
निर्माता : शीतल विनोद तलवार
स्टोरी , डायरेक्शन : पंकज कपूर
गीत : इरशाद कामिल
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
सेंसर सर्टिफिकेट : यू / ए
अवधि : 168 मिनट

 एक्टर से डायरेक्टर बने पंकज कपूर की ‘ मौसम ’ को देखकर लगता है , बतौर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म के हर सीन से कुछ ऐसा लगाव हुआ कि फिल्म जब एडिटिंग टेबल पर पहुंची , तो उन्होंने एडिटर की कैंची को चलने ही नहीं दिया।


पंकज अगर चालीस मिनट की फिल्म पर कैंची चला देते तो फिल्म दर्शकों की हर क्लास को बांधने में कामयाब होती। इस फिल्म को देखते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आप एकता कपूर का कोई ऐसा लंबा सीरियल देख रहे हैं , जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के एक छोटे से कस्बे से शुरू हुई कहानी कारगिल वॉर , कश्मीर , गुजरात , अयोध्या से होते हुए स्कॉटलैंड , 9/11 तक पहुंचती तो है , लेकिन दर्शकों को अपने साथ बांध नहीं पाती।
 
 
कहानी : पंजाब के एक छोटे से गांव मल्लूकोट में सरकारी चिठ्ठी का इंतजार कर रहे हरिंदर सिंह उर्फ हैरी ( शाहिद कपूर ) को कश्मीर से अपनी बुआ के घर आई आयत ( सोनम कपूर ) से प्यार हो जाता है। थोड़ी आंख - मिचौली के बाद हैरी और आयत एक दूसरे को चाहने लगते हैं। इस बीच घटी बाबरी मस्जिद घटना के बाद अचानक दोनों जुदा हो जाते हैं। करीब सात साल बाद हैरी और आयत एक दूसरे से फिर मिलते हैं।

स्कॉटलैंड में अपने अब्बू और चाचू के साथ रह रही आयत की मुलाकात यहां ट्रेनिंग पर पहुंचे हैरी से होती है। हैरी अब एयरफोर्स में फाइटर पायलट है , वहीं आयत एक ओपेरा ग्रुप में म्यूजिशियन और डांसर है। इसी बीच हैरी को आयत को छोड़ अचानक शुरू हुई कारगिल वॉर में हिस्सा लेने के लिए भारत लौटना पड़ता है।


इस युद्घ में हैरी बुरी तरह से घायल हो जाता है। हैरी की तलाश में आयत गांव आती है , लेकिन उसे हैरी का पता नहीं चल पाता। आयत गांव में रहने वाली रज्जो ( अदिति शर्मा ) को हैरी के नाम की चिठ्ठी देकर वापस लौट जाती है , लेकिन रज्जो इस खत को हैरी तक नहीं पहुंचाती क्योंकि उसे भी हैरी से प्यार है।


इसके बाद की कहानी कभी गुजरात दंगों तो कभी 9/11 से अनचाहे जुड़ती जाती है , लेकिन हमारी हिंदी फिल्मों की तर्ज पर आखिर में हीरो - हिरोइन का मिलन होता है।




News Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/moviereview/10094043.cms
------------------------------
मोसम है - बे - मोसम ( जनता के रुख को एख कर लगा )
 
Analysis by News Paper : KhasKhabar News E Paper
 
--------------------------------
 
'मौसम' ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस से बटोरे 9 करोड़



Analysis By : IBNLive Khabar Epepr
-----------------------------
कुल मिलाकर इस प्रेम कहानी में कुछ ऐसे दृश्य हैं जो दिल को छूते हैं, लेकिन पूरी फिल्म के बारे में यह बात नहीं कही जा सकती।
 
यदि यह फिल्म एक घंटे छोटी कर दी जाए तो न केवल फिल्म की गति तेज हो जाएगी बल्कि दर्शकों का ध्यान भी फिल्म की कमियों की ओर नहीं जाएगा। 20-ट्वेंटी के इस युग में दर्शक को इतनी देर बांध कर रखना बहुत ही मुश्किल काम है।


Analysis By : Webdunia Hindi Epaper
---------------------------
रिव्यू : धीमी और लंबी फिल्म है ’मौसम’
 
फर्स्ट हाफ ठीक है हालांकि इंटरवेल 1 घंटे 30 मिनट बाद हिट होता है। सेकेंड हाफ में कई शहरों में प्रेमियों के मिलने बिछुड़ने का सिलसिला फिर शुरू होता है जो खत्म होने का नाम नहीं लेता।
 
2 घंटे 50 मिनट लंबी और स्लो फिल्म 'मौसम' ने मुझे थका दिया। कुदरत ने भी साल में तीन मौसम बनाए हैं जो 4− 4 महीने में चले जाते हैं लेकिन पंकज कपूर का एक ही 'मौसम' खत्म होने का नाम नहीं लेता। 'मौसम' के लिए मेरी रेटिंग है 2 स्टार
 
Analysis By : NDTV Khabar News Epaper
Source : http://khabar.ndtv.com/2011/09/23142423/Review-Mausam.html
------------------------------------
Railway ministry objects to Shahid's stunt scene in 'Mausam'


As recently many chidren/ ill-minded persons are doing stunt in Railway Trains - in Mumbai, Faridabad-Ballabhgarh etc.

And some are injured severely. And now a movie comes with similar stunt for which Railway authority already tried / stop showing such things from Youtubes etc,

Shahid Kapoor performs a scene in which he crosses a railway track with his four wheeler car just before a moment of train comes.

In Mumbai, Many Train stunts comes in these days, And it is a alarming signal to railway to handle such
idiotic stunts. Many children/ill-minded people inspire through this movie and can become problem to Railway authorities/ danzer to life.

Railway ministry has written to the producers of the movie asking them to write a warning note during these scenes.


The movie had earlier raised hackles of Air Force which objected to a 30-second aerial action sequence with Shahid who plays an Air Force pilot.


Last week, the Indian Air Force (IAF) had objected to certain action scenes in the film, where the actor plays the role of a fighter pilot.


----------------------------------------------------- 

Earlier, the Supreme Court had on Thursday refused to stay the release of the film over its title issue. The censor board had cleared two films with the same title Mausam. So the producer director of the other movie, Nawman Malik, approached the apex court seeking a stay on Pankaj Kapur's Mausam. However, the court said it was too late to impose a ban on the release on the movie when it was about to release

News - Indiatoay Epaper
--------------------------------------------

Movie Review: Mausam - Good Attempt, but Tiresome

Rating: 2.5/5

Analysis By: Daijiworld Media Network - Entertainment

--------------------------------------
Mausam

Director: Pankaj Kapur
Actors: Shahid Kapoor, Sonam Kapoor
Rating: *1/2

Analysis By : HindustanTimes News Epaper
---------------------------------------
If any viewer guest wants to give comment then they are Most Welcome.