क्या मृत्यु के बाद जीवन संभव है (Is Life after Deaths is Possible)
Dr. Kirti Swaroop Rawat is researching for reincarnation/rebirth from last 43 years.
A resident of Bhaskar Sector-1, Goyal Nagar , Indore and Director of International Center for Reincarnation Research, Dir. Kirti Swaroop Rawat says he compiled approximatly 500 cases of childrens and says he has sufficient evidence to prove reincarnation.
And he created documantries for two cases. One is created for a German team naming "Fifth Dimension" about the case of Shanti Devi.
Its documentary is dubbed in Hindi Language for a show of Discovery Channel in India.
इंदौर. क्या मृत्यु के बाद जीवन संभव है। मम विश्वास करना कहां तक उचित होगा। पुनर्जन्म को लेकर होने वाली आशंकाओं को लेकर भास्कर सेक्टर-1 स्थित गोयलनगर निवासी डॉ.कीर्तिस्वरूप रावत शोध कर रहे हैं। वे इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिइनकर्नेशन रिसर्च के डायरेक्टर हैं जो मृत्यु के बाद जीवन है या नहीं विषय पर लगभग 43 साल से प्रयासरत है।
श्री रावत बताते हैं उनके पास लगभग 500 बच्चों के पुनर्जन्म की फाइलें हैं। इसमें उनके पुनर्जन्म की कहानियां है। इन 43 वर्षो में कई ऐसे साक्ष्य भी मिले जिसके कारण पुनर्जन्म पर विश्वास किया जा सकता है। अभी तक मेरे दो केस पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है। इसमें जर्मन से आई टीम ने वर्ल्ड के लिए प्रमुख भाषाओं में लगभग 44 मिनट की ‘फिफ्थ डॉइमेंशन’ नामक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसमें मेरे दिल्ली वाले शांतिदेवी नामक महिला के केस पर लगभग 13 मिनट दिए थे। जो कहती थी वो पुनर्जन्म पर मथुरा में रहती थी।
इंडिया में दिखाने के लिए इस डॉयक्यूमेंट्री को हिंदी भाषा में डब किया गया था और उसका प्रसारण डिस्कवरी चेनल पर किया गया था। इसके अलावा कुछ समय पहले यूरोप के ऑस्ट्रिया से आई डॉयरेक्टर ईबा मारिया बर्गर ने अपनी टीम के साथ मेरे केस पर राजस्थान के दो गांवों में करीब 46 मिनट की ‘रीइंकर्नेशन’ नामक डॉयक्यूमेंट्री बनाई थी। इसकी एकरिंग जर्मनी भाषा में की गई थी और इसका प्रसारण वहीं के स्थानीय चैनल ओएफआर पर 30क् नवबंर २क्१क् को किया गया था।...
Source : Denik Bhaskar News Paper
No comments:
Post a Comment