Wednesday, October 26, 2011

Pics-The Hottest Southern Heroines Namitha

Pics/Biography-The Hottest Southern Heroines Namitha

Namitha -
Did you know Namitha was crowned Miss Surat in 1998, and later tried her luck in the 2001 Miss India beauty pagaent?
After appearing in ads, this Gujarati girl tried her luck in films. She has acted in Telugu, Tamil, Kannada as well as Malayalam films, and today, is one of the hottest actresses in southern cinema.

She is famous for her tall height 6 feet and many bollywood/Tollywood heros are shorter than her in height- Amazing Height  !
She is heavy in weight and therfore having very heavy body.
Namitha (born Namita Mukesh Vankawala) is a 6 feet giant Indian actress, who has appeared in Telugu, Tamil, Kannada, Hindi & Malayalam films.

She made her acting debut in the Telugu film sontham against aaryan rajesh,directed by sreenu vitla. Subsequent to that, she starred in the Tamil film "Aai".



On 26 October 2010 , there was an attempt made at kidnapping her by a fan at Trichy in Tamil Nadu.



On 17 April 2011, She inaugurated the Nungambakkam (Chennai) branch of the well known sports cafe Blitzz.


Filmography
---------------------------------------------------
Year Film Role Language Other notes

2002 Sontham Telugu
 Gemini Manisha Natwarlal Telugu
2003 Oka Raju Oka Rani Preethi Telugu 
Oka Radha Iddaru Krishnula Pelli Sasirekha Telugu
-----
2004 Engal Anna Gowri Tamil
Aithe Enti Anjali Sharma Telugu
------
2005 Aai Anjali Tamil
Nayakudu Telugu
Chanakya Deivanayaki Tamil
Bambara Kannaley Tamil
Aanai Ramya Tamil
-----------
2006 Kovai Brothers Sania Tamil
Love Ke Chakkar Mein Neha Batra Hindi
Pachchak Kuthira Poovu Tamil
Thagapansamy Swapna Tamil
Nee Venunda Chellam Anjali Tamil
Neelkanta Kannada
2007 Vyapari Namitha Tamil
Naan Avanillai Monica Prasad Tamil
Azhagiya Tamil Magan Dhanalakshmi Tamil
Billa C. J. Tamil
2008 Sandai Tamil
Pandi Salangai Tamil
Indra Kannada
------------
2009 Perumal Saroja Tamil
Thee Ruchidevi Tamil
1977 Chandini Tamil
Billa Lisa Telugu Nominated, Filmfare Best Supporting Actress Award (Telugu)
Indira Vizha Kamini Tamil
Jaganmohini Jaganmohini Tamil
------------
2010 Black Stallion Laura Fernandez Malayalam
Azhagaana Ponnuthan Jennifer Tamil
Guru Sishyan Anitha Tamil
Simha Telugu
Hoo Kannada
-----------
2011 Ilaignan Sena Tamil
Namitha I Love You Sunanda Kannada Filming
Jagadamba Kannada Filming
-------------------------------------***************----------------------****************

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5

Bihar youth wins Rs. 5 crore jackpot on 'Kaun Banega Crorepati 5'
केबीसी-5: बिहार के सुशील ने जीता 5 करोड़ रुपए
सुशील बने पंचकोटि महामनी (5 Crorepati)














'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में सबसे ज्यादा इनाम की राशि जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं।



पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर और टीचर सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह एपिसोड 2 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।


सुशील ने कहा कि वह अपनी घर की मरम्मत करवाने के लिए जरूरी रकम जीतने के इरादे से केबीसी में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन अब इतनी रकम मिल गई है कि नया घर ही बनवा लूंगा। सुशील ने कहा कि वह आगे पढ़ाई भी करना चाहते हैं।


केबीसी के सेट से ही बात करते हुए सुशील कुमार ने बताया कि कंपीटिशन की तैयारी की वजह से उन्हें इतना विश्वास था कि वे 12 ़5 लाख या 25 लाख तक की रकम अवश्य जीत लेंगे, लेकिन 5 करोड़ की जीत तो एक सपना ही है, जो अब सच लग रहा है। उनकी बातचीत में जीत की खुशी छलक रही थी। 1 करोड़ की रकम जीतने तक सुशील कुमार ने केवल दो लाइफ लाइन इस्तेमाल किए। अंतिम सवाल के जवाब में उन्होंने बाकी बची दोनों लाइफ लाइनों का इस्तेमाल किया। मोतिहारी के मुंशी सिंह कालेज से साइकोलोजी में एम ए कर चुके सुशील कुमार कंप्यूटर के छोटे-मोटे काम के अलावा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। अब उन्होंने मन बना लिया है कि दिल्ली जाएंगे और पूरे आत्मविश्वास के साथ यूपीएससी की तैयारी करेंगे।



चार महीने पहले सीमा पटेल से उनकी शादी हुई है। गरीबी के कारण वे अपनी बीवी के साथ कहीं घूमने नहीं जा सके हैं। बीवी के साथ घूमने-फिरने के अलावा उन्हें पहले अपने भाइयों का बिजनेश व्यवस्थित करना है। घर बनवाना है और भतीजे-भतीजियों की पढ़ाई की व्यवस्था करनी है। सुशील कुमार चाहते हैं कि उनके परिवार के सभी सदस्य अच्छी पढ़ाई करें। वे कहते हैं कि पढाई की वजह से ही मैं 5 करोड जीत सका।




मोतिहारी के हनुमान गढ़ी इलाके के हेनरी बाजार में वे अपने बाकी चार भाइयों और माता-पिता के साथ रहते हैं। बड़े भाइयों में से एक की छोटी दुकान है और दूसरे एलआईसी एजेंट हैं। रेलवे की नौकरी से संबंधित परीक्षा देने एक बार मुंबई आ चुके सुशील कुमार की इच्छा मुंबई घूमने की है। वे सबसे पहले सिद्धि विनायक जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया घर से चलते समय ही मैंने तय किया था कि मुंबई में सिद्धि विनायक और शिरडी के साईं बाबा का दर्शन करना है। इस बार कुछ नहीं भी जीतता तो भी इनके दर्शन करने जाता। सुशील कुमार को जीत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए मुंबई में ही रूकना पड़ेगा। वे अपनी पत्‍‌नी और भाइयों के साथ मुंबई में ही दीवाली मनाएंगे।



सुशील कुमार को स्कूल में पढ़ा संस्कृत का श्लोक ठीक-ठीक याद नहीं आता, लेकिन वे अमिताभ बच्चन की तारीफ में उसी श्लोक की उक्ति दोहराते हैं कि फलदार पेड़ झुक जाते हैं। अमिताभ बच्चन इतने विनम्र हैं। उन्होंने मुझे सीने से लगाया और दिल से आशीर्वाद दिया। गदगद सुशील कुमार कहते हैं कि अमिताभी बच्चन से हाथ मिलाने और सीने लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। अब वे फुल कंफीडेंस से कंपीटिशन और इंटरव्यू फेस कर सकते हैं। सुशील कुमार मानते हैं कि बिहारियों को मौका मिले तो वे हर फील्ड में सबसे आगे रहेंगे।


केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था। 2004 में झारखंड के राहत तस्लीम ने भी 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता था।



मोतिहारी के नाका नंबर-दो के नकछेद टोले के रहने वाले सुशील कुमार बेतिया के चनपटिया में मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। चनपटिया में ही वह किराये के मकान में रहता है।

सुशील पांच भाइयों में तीसरे नंबर है। सबसे बड़ा भाई सुनील सातवीं पास है। छोटा अनिल इंटर तक प़ढा है। छोटा भाई सुधीर आइटीआई कर चुका है। सबसे छोटा भाई सुजीत शहर में ही एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है।


************---------------************--------------***************
Hailing from the state of Bihar, Sushil Kumar became the first person to win five crore rupees in the TV game show Kaun Banega Crorepati, on Tuesday.



A computer operator and tutor by profession, Kumar is the first person to win the coveted prize in this season of the show.

The host, Bollywood legend Amitabh Bachchan, praised Kumar for his determination and confidence.

“Today, he has come and won five crore in the show, which is the top prize. Any person can achieve a lot, if he takes upon any challenge and is determined to achieve something in life. He is a living example of this theory,” said Bachchan.

Kumar, a small-town man was pleasantly surprised to win the prize and was even happier to meet Bachchan, who is one of his favourite actors.

“I had not even thought that I would be able to win such a huge amount and I haven’t thought about what I am going to do. First of all, I don’t own a house; my house is not in a good shape. So, when I came here, I had thought that I would get my house renovated, but now I am going to get a new house,” said Kumar.

“It is a very big thing for me to meet Amitabh Bachchan. I used to see him on the television, so when I came here I touched his feet because I was unsure if I would be able to reach this stage, since ‘Fastest Finger First’ is very tough and there is no guarantee if one would play the game, even if he is very knowledgeable. So, I hugged him and I think this is a big achievement for me,” he added.

The young couple was moved to tears when Amitabh Bachchan handed Sushil his cheque of Rs. 5 crore. Even Big B was extremely excited about Sushil's winning. "You have created history. Your grit and determination has made you come so far in this show," Bachchan said.


"I am speechless. I am not able to think or react now. This is surely a dream come true but it is something that is yet to sink in. I hope my victory will inspire people living in small towns of Bihar," an overwhelmed Sushil said. Sushil made wise moves while answering the questions. His deftness and presence of mind saw him cross all the hurdles until he got stuck at the thirteenth question, which was about the colonial power that withdrew its involvement from the Nicobar Island in 1968.

Sushil was doubtful about the answer so he made use of two of his lifelines - Phone a Friend and Double Dip - and came up with the answer that won him the dream amount. As a youngster, Sushil wanted to take the civil services exams. He wanted to come to Delhi and prepare for the exams. However, he could not do so as he was unable to afford the expensive coaching classes in the Capital. Now, after having won the bounty, Sushil plans to enroll himself at a prominent coaching institute in Delhi and start preparing for his dream job.

But the first thing that he plans to do with the prize money is get a wellfurnished house for his wife, who has always dreamt of living in a lofty apartment. For the time being, though, Sushil is enjoying the attention showered by the media on him

शरीर की आग मिटाने के लिए इस हसीना ने क्या किया...

शरीर की आग मिटाने के लिए इस हसीना ने क्या किया...
(O Hasina what you did for satisfaction of your sex pleasure of body)

ऑस्ट्रेलिया में एक 20 वर्षीय युवती ने चार कम उम्र किशोरों के साथ सेक्स किया। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले में फंसने के बाद हुई सुनवाई में मे उसे छोड़ दिया गया है।

20 वर्षीय लौरा ओ-डोनेल पर 16 वर्ष से कम उम्र के चार बच्चों के साथ सेक्स करने का आरोप लगाया गया था। उसने 12,15 और 14 वर्ष के दो बच्चों को अलग-अलग मौकों पर पहले शराब पिलाई और फिर उनके साथ सेक्स किया।





लौरा एक चाइल्डकेयर वर्कर हैं। इनपर आरोप है कि इन्होंने पिछले साल फरवरी और जून में बालारात में शराब पीकर हमला भी किया।


News Source :
http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-MM-woman-had-drunken-sex-with-four-boys-2513814.html
-----------------*********------***------**

I am more than Sex Symbol - Lisa Haydon

सेक्स सिंबल से ज्यादा हूं : लीजा हेडन (I am more than Sex Symbol - Lisa Haydon)
फिल्म ' आयशा ' और ' रास्कल्स ' में लीजा हेडन के ग्लैम अवतार को सभी ने नोटिस किया। वैसे , यह हॉट मॉडल टर्न्ड ऐक्ट्रेस खुद को सेक्स सिंबल से भी आगे मानती हैं और बॉलिवुड में सफलता की पूरी उम्मीद लगाए है। पिछले दिनों उन्होंने रूपम जैन से बात की :


आपने पहले एस्ट्रोनॉट और फिर योगा टीचर बनने का ख्वाब देखा था। लेकिन आप मॉडलिंग और अब फिल्मों में आ गईं। आपके पुराने सपनों का क्या हुआ ?


यह सच है कि फिल्मों में आने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। जब मैं 19 साल की थी , तब मेरे एक दोस्त ने मुझे मॉडलिंग का सजेशन दिया। इसके बाद मैंने एक एजेंसी को अप्रोच किया और मेरे पास ऑफर्स की लाइन लग गई। मॉडलिंग से ही मैं फिल्मों में आ गई। हालांकि मैं यह भी नहीं कहूंगी कि मैं फिल्मों में बाईचांस आ गई। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में स्कूल में थी , तो मैंने एक्टिंग सीखी थी। इसलिए एक्टिंग मेरे भीतर बचपन से ही है। बेशक मैं अभी भी योगा टीचर बनना चाहती हूं , लेकिन इसके लिए थोड़ा टाइम लूंगी।


फिल्मों में आप ज्यादातर हॉट गर्ल और सेक्स सिंबल के तौर पर नजर आती हैं। इसके अलावा , कुछ और करने का मन नहीं करता ?


अगर लोगों को लगता है कि मैं हॉट और सेक्सी हूं , तो मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन मेरे नाम के साथ ' सेक्स सिंबल ' का टैग जोड़ना गलत है , क्योंकि मैं उससे कहीं ज्यादा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे - जैसे मैं फिल्मों की दुनिया में आगे बढ़ूंगी , वैसे - वैसे लोगों को मेरा टैलंट देखने को मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।


आपने अभी सिर्फ दो फिल्में की हैं , लेकिन आपके नखरे बहुत ज्यादा हैं। क्या ऐसा इसलिए , क्योंकि आप सुपरमॉडल रह चुकी हैं ?


शायद आप सही कह रहे हैं। मैंने मॉडलिंग में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। लोग मुझे जानते हैं , इसलिए मुझे अपने सफल होने का पूरा भरोसा है। लेकिन आप इसे मेरे नखरे नहीं कह सकते।


आपकी परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई है। आपके बोलने के अंदाज पर इसका असर साफ नजर आता है , लेकिन बॉलिवुड में सफल होने के लिए अच्छी हिंदी आना जरूरी है। इस मामले में क्या आपको परेशानी होती है ?


यह सच है कि मुझे कई बार इस मामले में कमेंट्स सुनने पड़ते हैं। आखिरकार जब कटरीना कैफ जैसी हीरोइन को लोग टोक देते हैं , तो फिर मैं क्या चीज हूं। मेरा मानना है कि अगर मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं , तो मुझे यहां की लैंग्वेज आना बेहद जरूरी है और मैं इस पर मेहनत कर रही हूं। मैं पिछले तीन सालों से हिंदी का ट्यूशन ले रही हूं और इसका असर मेरी बातचीत में आ रहा है।


बॉलिवुड में कॉम्पिटीशन काफी तगड़ा हो गया है। ऐसे में क्या आपने इंडस्ट्री में फुलटाइम करियर बनाने का मन बना लिया है ?


सच कहूं , तो मैं एडवांस प्लानिंग में विश्वास नहीं रखती। इसलिए इंडस्ट्री में रहने या न रहने के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती। फिलहाल मैं पॉजिटिव रहते हुए अपने टैलंट और मेहनत पर भरोसा रखकर काम करना चाहती हूं। मैंने अभी तक सिर्फ दो फिल्में की हैं , इसलिए मुझे अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है और यह प्रोसेस जारी है। मेरे पास वक्त है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे इसका फायदा मिलेगा।


आमतौर पर ब्यूटीफुल लेडीज को ब्रेन के मामले में कमजोर समझा जाता है। आप क्या कहेंगी ?


मेरे ख्याल में ब्यूटी और ब्रेन को अलग - अलग देखना बकवास है। हमारे सामने तमाम ऐसे उदाहरण हैं , जहां महिलाएं खूबसूरती के साथ - साथ दिमाग के मामले में भी आगे हैं। साथ ही , तमाम लोग ऐसे भी हैं , जो न तो दिखने में खास हैं और ना ही उनका माइंड शार्प है।


क्या आप साउथ सिनेमा में भी ट्राई कर रही हैं ?


बिल्कुल। इसमें बुराई क्या है। अगर मुझे वहां कोई अच्छा ऑफर मिलता है , तो मैं उसे जरूर एक्सेप्ट करूंगी।


अच्छे ऑफर से आपका क्या मतलब है ?


अच्छा मतलब कि अगर मुझे किसी एक्शन फिल्म का ऑफर मिलता है। दरअसल , मुझे एक्शन फिल्में बेहद पसंद हैं। मैं चाहती हूं किसी फिल्म में मुझे खुद से स्टंट सीन करने का मौका मिले। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह सब अच्छे से कर पाऊंगी। इसके अलावा , मैं कॉमेडी भी करना चाहती हूं। जाहिर है , हंसना और हंसाना दोनों ही मजेदार काम हैं।


रूपम जैन
---------------------------**********----------
News/Article Source -

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10384628.cms
---------------------------------*********-----

Tuesday, October 25, 2011

लॉस एंजिल्स में इक्जॉटिका नामक एडल्ट फेस्टिवल

लॉस एंजिल्स में इक्जॉटिका नामक एडल्ट फेस्टिवल
(Adult Festival in Los Angeles - Exotica)

मेले तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन लांस एंजिल्स में लगने वाला मेला आपने नहीं देखा होगा।




जी हां एक जगह ऎसी भी है जहां सेक्स का मेला लगता है। लॉस एंजिल्स में हर वर्ष एडल्ट फेसिटवल का आयोजन होता है। हर साल की तरह इस साल भी लॉस एंजिल्स में इक्जॉटिका नामक एडल्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेक्स अपील को बढाना होता है। इस आयोजन में मॉडल द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही कई सेक्स डीवीडी का लांच की गई
News source  : Bhaskar News Paper

मेट्रो ट्रेनों में टूट रहीं हदें - प्रेमी युगलों ने अश्लीलता की हदें पार की.

मेट्रो ट्रेनों में टूट रहीं हदें - प्रेमी युगलों ने अश्लीलता की हदें पार की ( Delhi Metro trains  couples breaking the limits - couples beyond obscenity)

पिछले दस-पंद्रह दिनों के भीतर मेट्रो में प्रेमी युगलों ने अश्लीलता की हदें पार की

मेट्रो में सफर के दौरान अश्लील हरकतें कर अपनी सीमाएं लांघने वाले प्रेमी-युगल सावधान हो जाएं. अगर वे यह सोचते हैं कि खाली मेट्रो में उनकी इस तरह की गतिविधियों पर किसी की नजर नहीं है, तो वह एकदम गलत हैं. मेट्रो के तीन अलग-अलग रूटों पर मौका मिलने पर कुछ प्रेमी-युगलों ने सेक्स किया. जिसकी तस्वीरें खुफिया कैमरों में कैद हो गई.


हालांकि, यह सब उस वक्त हुआ, जब मेट्रो में लोग मौजूद नहीं थे. इस तरह की घटना सामने आने के बाद न केवल मेट्रो प्रशासन हरकत में आ गया है, बल्कि रेलवे पुलिस भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है.

चलती मेट्रो के अंदर व एक जगह प्लेटफार्म पर हुई इन अश्लील हरकतों की खुफिया कैमरों में कैद वीडियो क्लिपिंग मौजूद हैं. उनमें पंजाबी बाग से मुंडका, शाहदरा से रिठाला व जहांगीर पुरी से हुडा सिटी सेंटर लाइन शामिल हैं.

इनमें से एक लाइन पर पड़ने वाले ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक जगह बैठा प्रेमी जोड़ा बिना किसी डर के खुलेआम यौन क्रीड़ा करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान खुफिया कैमरे में कैद हुई वीडियो क्लिपिंग में दूर से आता एक मेट्रो सुरक्षा कर्मी भी दिखाई पड़ रहा है.

दो घटनाएं मेट्रो ट्रेन के अंदर की हैं. कुछ देर की वीडियो रिकॉर्डिग में इन लड़के-लड़कियों को ओरल सेक्स करते हुए पाया गया है. एक फुटेज में बाकायदा पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के आने की घोषणा भी रिकॉर्ड हुई है.

अगर सूत्रों की मानें तो मेट्रो के अंदर की ये हरकतें सुबह व रात की हैं, जिस वक्त वहां अन्य कोई यात्री नहीं दिखाई पड़ता. संभवत: ये प्रेमी युगल इस कृत्य को अंजाम दिये जाने से पहले इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ होंगे कि मेट्रो के अंदर लगे खुफिया कैमरे उनकी इस हरकत को कैद कर रहे हैं. यह वीडियो क्लिपिंग तकरीबन ढाई से पांच मिनट के बीच की हैं.

मेट्रो के जन सम्पर्क अधिकारी अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो के अंदर प्रेमी-युगलों द्वारा ऐसा किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है.

साथ ही उन्होंने सुबह व रात के समय मेट्रो में सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी करने की बात कही है, ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो.

इस बाबत रेलवे के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भैरो सिंह गुर्जर ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसी कोई भी हरकत अपराध की श्रेणी में आती है.

इस बाबत अभी मेट्रो प्रशासन की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. इसके लिए मेट्रो अधिकारियों से बात की जाएगी. ऐसा करने वाले कपल्स के खिलाफ शिकायत मिलने पर केस दर्ज करने के साथ उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.

News source :
http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/ncr-news-in-hindi/131974/new-delhi-metro-sex-game-sex-play-couples-video-clippings-metro-.html
---***----***---

Sunday, October 23, 2011

केजरीवाल पर अग्निवेश ने लगाए बेइमानी के आरोप

केजरीवाल पर अग्निवेश ने लगाए बेइमानी के आरोप

टीम अन्ना से अलग की राह अख्तियार कर चुके स्वामी अग्निवेश ने टीम के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अग्निवेश ने दावा किया है कि केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नाम पर हुए जमा पैसे को अपने एनजीओ के खाते में डाल दिया.




अग्निवेश का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ़ रामलीला मैदान पर अन्ना हज़ारे के अनशन के दौरान मिले 80 लाख रुपए को केजरीवाल ने अपने एनजीओ के खाते में डाल दिया.

ग़ौरतलब है कि टीम अन्ना से अलग होने के बाद अग्निवेश ने अरविंद को निशाना बनाने से पहले टीम के अन्य एक सदस्य और जाने माने वकील प्रशांत भूषण को भी निशाना बना चुके हैं. अग्निवेश ने प्रशांत के कश्मीर के बयान की जमकर निंदा की थी.

अग्निवेश का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने 80 लाख रुपए पैसे अपने एनजीओ पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन के खाते में डालने के लिए जानबूझ कर इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नाम से बैंक खाता खुलवाने में देर की. अग्निवेश ने कहा कि अन्ना हजारे ने भी अपने सहयोगियों को रामलीला मैदान के अनशन के दौरान जमा हुई रकम और खर्च का ऑडिट करा के वेबसाइट पर ब्योरा डालने को कहा था

स्वामी का कहना है कि यह रकम अन्ना के अनशन के दौरान जंतर-मंतर पर इकट्ठी की गई थी। लेकिन इसे आईएसी या किसी बैंक अकाउंट में जमा नहीं कराया गया। स्वामी के करीबी मनु सिंह का कहना है कि अन्ना ने इस बात की जानकारी होने पर नाराजगी जताई थी जिस पर केजरीवाल ने कुछ ही दिन में आईएसी में रकम जमा करवाने की बात कही थी लेकिन यह अभी तक नहीं हुआ है।




हालांकि टीम अन्ना ने इन आरोपों को आधारहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में वे आईएसी के ऑडिट अकांउट उपलब्ध करवा देंगे। जिससे सब साफ हो जाएगा।


---------------------------------------------------

मुश्किल में फंसी किरण के मजे लिए अग्निवेश ने !

टीम अन्ना की सक्रिय सदस्य किरण बेदी पर गलत तरीके से पैसे जुटाने के आरोप लगने के बाद स्वामी अग्निवेश ने चुटकी लेते हुए उन्हें सलाह दी है कि अगर बेदी अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रही हैं तो उन्‍हें पुलिस में मामले की शिकायत करते हुए एफआईआर करानी चाहिए।


गौरतलब है कि एक वीडियो में कपिल से बातचीत में अग्निवेश की अन्‍ना विरोधी टिप्‍पणी सामने आने के बाद बेदी ने भी कहा था कि अगर अग्निवेश वीडियो को फर्जी मानते हैं तो उन्‍हें पुलिस के पास जाना चाहिए।

स्वामी अग्निवेश ने किरण बेदी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि किरण बेदी पर जो आरोप लग रहे हैं, वह गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा वाकई में है तो इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. दूसरी ओर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा है कि टीम अन्ना में शामिल लोगों का चरित्र अब सामने आ गया है.


अब अग्निवेश ने कहा है कि बेदी की बात भरोसे लायक नहीं है। यदि वह फाउंडेशन में पैसे डाल रही हैं तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि वो पैसे कहां खर्च हो रहे हैं। यदि बेदी को किराए में छूट मिली है तो उसका इस्‍तेमाल ऐसे काम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

किरण बेदी पर आरोप है कि वह उन एनजीओ और संस्‍थाओं से ज्‍यादा बिल वसूल रही हैं, जो उन्‍हें सेमिनार या बैठकों में बुला रहे हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस ने बिल रिकॉर्ड, चेक की कॉपी के आधार पर यह दावा किया है।

गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ने किरण बेदी पर आरोप लगाया था कि वह उन एनजीओ और संस्थाओं से ज्यादा बिल वसूल रही हैं, जो उन्हें सेमिनार या बैठकों में बुलाते रहे हैं. अख़बार का कहना है कि 2001 के सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी वीरता पुरस्काकर से सम्मानित लोग एयर इंडिया के इकॉनॉमी क्लास के किराए में 75 फ़ीसदी की छूट के हक़दार हैं. बेदी को 1979 में राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार मिला था. आरोप है कि बेदी ने इन सरकारी दिशानिर्देशों का फ़ायदा उठा कर सस्ते टिकट खरीदे, लेकिन आयोजकों से पूरा किराया वसूल किया.


----------------------------------------------------------------

72 कुंवारे मर्दों संग सेक्‍स करें मुस्लिम महिलाएं: तस्‍लीमा नसरीन

72 कुंवारे मर्दों संग सेक्‍स करें मुस्लिम महिलाएं: तस्‍लीमा नसरीन

Muslim women should have sex with 72 men: Taslima Nasreen


दिल्ली (ब्यूरो)। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का विवादों से चोली दामन का संबंध रहा है। यही कारण है कि उन्हें किसी भी मुस्लिम देश में पनाह नहीं मिल पाती। अब वह एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने इस बार मुस्लिम महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा है कि वे धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं, क्योंकि जन्नत में उन्हें यह सब नसीब नहीं होगा।


मालूम हो कि इस्लामी मान्यता के मुताबिक जन्नत में जाने वाले हर शख्स को 72 कुंआरी लड़कियां मिलती हैं। सूत्रों ने बताया कि इस्लाम में इस प्रकार के बयान के कारण ही तस्लीमा ने कट्टपंथियों से एक बाऱ फिर मोर्चा ले लिया है। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर कट्टपंथियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि तस्लीमा नसरीन ने जब 90 के दशक में अपनी पहली किताब 'लज्जा' लिखी थी तभी से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी
News source : http://hindi.oneindia.in/news/2011/10/23/taslima-nasreen-muslim-women-should-do-sex-with-72-men-aid0163.html

---------------------------------------------------------------------------------

Through her twitter account, Taslima said that a Muslim Woman should have sex with 72 men. "Muslim women deserve to have sex with 72 virgin men on the earth as they won't get these things in heaven

She further wrote: "Men start suffering from erectile dysfunction in their 30's. But their machismo remains alive until their last day."


Taslima came on the radars of extrimist in 1990s after the publication of her first book 'Lajja', forcing her to live a exile life since than. She took shelters in India and other countries

Last year, she shared her half nude pics on social networking website Facebook to support France government's move to ban veil in the country.
 
News Source : http://english.samaylive.com/world-news/676495125/muslim-women-should-have-sex-with-72-men-taslima-nasreen.html
-----------------------------------------------------------
लेखिका ने सचिन तेंदुलकर की आस्था पर भी सवाल उठाए थे। तस्लीमा नसरीन ने सचिन के बारे में ट्विटर पर लिखा था कि किसी को साईं के जाने पर दुखी क्यों होना चाहिए। वे 86 साल के हो गए थे। मुझे बहुत निराशा हुई कि सचिन ने उनके लिए प्रार्थना की। इस बयान पर उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी।

Tall Priyanka Gandhi and Short Height Robert Vadra Biography ठिगने रॉबर्ट वाड्रा और लम्बी पत्नी प्रियंका वाड्रा

Priyanka Gandhi and Robert Vadra Biography

Priyanka Vadra (born 12 January 1972), is an Indian politician. She is the granddaughter of Feroze Gandhi and Indira (née Nehru) Gandhi, and belongs to the Nehru-Gandhi family.


**************************
Priyanka Gandhi and Robert Vadra Couple is famous for one more thing that Priyanka Gandhi is taller than Robert Vadra, means wife is taller than her husband.

Tall Priyanka with her short heigh Husband Robert Vadra :- 
On Internet, Websites / Blogs informing Priyanka Gandhi is 5 feet 8 inches tall, while Robert Vadra height is 5 feet 4.5 inches.
आखिर प्यार  में बहुत ताकत होती है 





Comes in the category of famous celebrity couple, where Husband is shorter than his tall wife.
*************************************************
Priyanka Gandhi along with her husband Robert Vadra and daughter Miraya





****************************************************




Priyanka Vadra is the second of two children of late Rajiv Gandhi and Sonia Gandhi, current President of the Indian National Congress, and the Chairperson of the ruling United Progressive Alliance.


Political Career -
Her father Rajiv Gandhi, grandmother Indira Gandhi and great-grandfather Jawaharlal Nehru were all Indian Prime Ministers. Her grandfather Feroze Gandhi was a respected parliamentarian and her great-great-grandfather, Motilal Nehru, was a distinguished leader in the Indian Independence Movement

She attended Modern School (New Delhi) Convent of Jesus and Mary, New Delhi, and holds a degree in psychology from Delhi University.

Priyanka Gandhi was sometimes talked about as a potential inheritor of the Gandhi political legacy. However she has been very clear that while she does assist her mother and brother, her priorities are clearly with her family including her two children.

At a 1999 campaign, she said in an interview to BBC: "I am very clear in my mind. Politics is not a strong pull, the people are. And I can do things for them without being in politics".[2] Nonetheless, the question of her joining formal politics would be bothersome: "I have said it a thousand times, I am not interested in joining politics...".



She has however continued to regularly visit her mother's and brother's constituencies of Rae Bareilly and Amethi where she dealt with the people directly, a role she appears to enjoy. She is a popular figure in the constituency, drawing large crowds everywhere; a popular slogan in Amethi in every election has been Amethi ka danka, bitiya Priyanka (the clarion call from Amethi is for Priyanka [to stand elections]).[4] She is reputed as a good organizer, level headed, and is believed to be her mother's "chief advisor on political matters".

In the Indian general election, 2004, she was her mother's campaign manager and helped supervise her brother Rahul Gandhi's campaign. In a press meeting during these elections she said that "politics is all about serving the people and I am already doing that. I may continue doing only that for five years more.". This led to speculations that she may bear some responsibilities for the Congress Party in Uttar Pradesh. In a BBC Hindi radio service interview she mentioned the war in Sri Lanka and commented "It's not your cause which makes you a terrorist but your method which makes you a terrorist

Personal Life -
She is married to Robert Vadra, a prominent businessman from Delhi. They have two children, Raihan and Miraya.

---------------------------------------------
About Robert Vadra -

Robert Vadra is an Indian businessman notable as the husband of Priyanka Vadra and also a member of the Nehru-Gandhi family by marriage. He was born to Rajinder and Maureen Wadhera on 18 April 1969. Rajinder Vadra hails from Moradabad, Uttar Pradesh and Maureen was of Scottish origin (maiden name: McDonagh)

His brother Richard Vadra was found dead in September 2003 at his Vasant Vihar residence, and his sister Michelle died in a car accident in 2001. His father Rajinder Vadra committed suicide on 2 April 2009. Rajinder Vadra in an interview was highly critical of his son Robert and said that after the wedding with Priyanka Vadra, he disowned his son. There were reports that Richard and Rajinder Vadra were seeking favors using Priyanka's name, and Robert Vadra placed advertisements in newspapers to announce that any attempt by Richard and Rajinder to gain favors on his behalf should be disregarded.
Controversies -
On Oct. 1, 2011, Janata Party president Dr. Subramanian Swamy said that he was gathering proof of corruption against Congress chief Sonia Gandhi's son-in-law Robert Vadra.


Vadra has been exempted from frisking at airports when travelling with 'other SPG protectees presumably his wife or other family members. The list of such VIPs was compiled and forwarded to the concerned authorities by the government on 26 September 2005. Others on the list include the President, the Prime Minister, former Presidents and PMs and SPG protectees. This move has come under scrutiny since more important entities on the warrant of precedence, like the Chiefs of Army, Navy and Air Force staff are not included on the list. BCAS Commissioner S. R. Mehra declined comment.

His bodyguard was prevented from carrying a pistol into Parliament.



Businesses -
There are allegations made that Mr. Vadra has amassed wealth in a short period of time. Vadra is known for various businesses and business collaborations.


He owns, Artex, a small company specialising in jewellery and handicraft exports.

His companies have received unsecured loans from DLF Limited, India's largest real estate conglomerate.

Sky Light Hospitality Pvt Ltd (owned by Vadra and his mother Maureen Vadra), is a partner in a firm that owns Hilton Garden Inn in the South Delhi business district Saket. As on March 2009, Sky Light Hospitality had received unsecured loans amounting to 25 crore from DLF Ltd.

Blue Breeze Trading Pvt Ltd (aircraft chartering)
North India IT Parks Pvt Ltd
Real Earth Estates Pvt Ltd
Sky Light Realty Pvt Ltd.
--------------------------------------
Information source : Free encyclopedia - wikipedia